लॉगिन

सिट्रॉएन C3 का सबसे महंगा शाइन वैरिएंट हुआ लॉन्च, रियर-व्यू कैमरा, अलॉय व्हील के साथ मिले कई नए फीचर्स

नए सबसे महंगे वैरिएंट की कीमत ₹7.60 लाख (एक्स-शोरूम) है और सी3 अब बीएस6 फेज 2 नॉर्म्स को भी पूरा कर रही है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 14, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    सिट्रॉएन ने भारत में C3 हैचबैक का नया सबसे महंगा वैरिएंट C3 शाइन पेश किया है, जिसकी कीमत ₹7.60 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, नया शाइन एडिशन कुछ आवश्यक फीचर्स को जोड़ता है जो पहले पेश किये गए मॉडल से गायब थे.

    Citroen C3 Shine rear view camera

    सी3 शाइन में रियर-व्यू कैमरा जोड़ा गया है

     

    नया सबसे महंगा मॉडल अतिरिक्त फीचर्स के साथ आता है जैसे रियर-व्यू कैमरा, फॉग लैंप, एक रियर वाइपर और वॉशर, एक रियर डिफॉगर, इलेक्ट्रिकली-एडजस्टेबल विंग मिरर, एक डे-नाइट एडजस्टेबल इनसाइड रियर-व्यू मिरर और डायमंड-कट अलॉय व्हील आदि. 10.24-इंच टचस्क्रीन को भी बदल दिया गया है और अब इसमें 'माई सिट्रॉएन कनेक्ट' कनेक्टेड कार फीचर शामिल हैं. तकनीक पहले से ही सभी इलेक्ट्रिक eC3 में पेश की गई थी और अब पेट्रोल मॉडल पर भी उपलब्ध है.

     

    लोअर फील वैरिएंट की तरह, नया शाइन ट्रिम सिंगल और डुअल-टोन दोनों रंग विकल्पों में उपलब्ध है.

    Citroen C3 Shine connected tech

    35 फंक्शंस के साथ कनेक्टेड कार तकनीक भी मिली है

     

    नए फीचर्स के अलावा शाइन वैरिएंट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले रिमोट लॉकिंग और अनलॉकिंग और बहुत कुछ जैसे लो-स्पेक फील ट्रिम से सभी फीचर हैं.

     

    लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए सिट्रॉएन इंडिया के ब्रांड हेड सौरभ वत्स ने कहा, "हम सिट्रॉएन C3 के नए शाइन वैरिएंट को लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं, जो इस सेगमेंट के ग्राहक के लिए नए फीचर्स लेकर आई है. नई सिट्रॉएन सी3 1.0 कनेक्टिविटी के साथ आती है. C3, ट्विस्ट के साथ यह हैच वास्तव में इस प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में युवा और प्रगतिशील ग्राहकों के लिए एक संपूर्ण पैकेज होगी."

     

    बदली हुई C3 की पूरी कीमतें नीचे हैं (एक्स-शोरूम, दिल्ली):

    1.2P लाइव₹ 6,16,000
    1.2P फील₹ 7,08,000
    1.2P फील वाइब पैक₹ 7,23,000
    1.2P फील डुअल टोन₹ 7,23,000
    1.2P फील डुअल टोन वाइब पैक₹ 7,38,000
    1.2P शाइ₹ 7,60,000
    1.2P शाइन वाइब पैक₹ 7,72,000
    1.2P शाइन डुअल टोन₹ 7,75,000
    1.2P शाइन डुअल टोन वाइब पैक₹ 7,87,000

    सिट्रॉएन ने C3 को भी अब BS6 चरण 2 मानदंडों का अनुपालन करने के लिए बदला गया है. अभी के लिए, हैचबैक केवल नैचुरिली एस्पिरेटेड 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जिसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल वैरिंट बाद की तारीख में पेश किए जाने की उम्मीद है. 
     

    Calendar-icon

    Last Updated on April 14, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें