लॉगिन

इलैक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड फोटॉन से हटा पर्दा, 1 चार्ज में चलेगी 130 किमी

इस इलैक्ट्रिक मोटरसाइकल की कीमत 20,000 GBP है जो भारतीय मुद्रा में लगभग 19 लाख रुपए होती है. जानें सामान्य से कितनी अलग है इलैक्ट्रिक बाइक?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 13, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड फोटॉन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पर बनी इलैक्ट्रिक मोटरसाइकल है जिसमें सबसे बड़ा अंतर इंटरनल कंबश्चन इंजन की जगह लगाई कई इलैक्ट्रिक पावरट्रेन है. यूके में क्लासिक कारों को इलैक्ट्रिक बनाने की महारथ रखने वाली इलैक्ट्रिक क्लासिक कार ने इस बार क्लासिक मोटरसाइकल को इलैक्ट्रिक अवतार में पेश करने का काम किया है जिसके लिए बिल्कुल नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 को चुना गया है. इस इलैक्ट्रिक मोटरसाइकल की कीमत 20,000 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड है जो भारतीय मुद्रा में लगभग 19 लाख रुपए होती है. बता दें कि ये मोटरसाइकल सामान्य ग्राहकों के लिए नहीं बनाई गई है, ये एक कस्टम इलैक्ट्रिक बाइक है.

    3vfm48lcये एक कस्टम इलैक्ट्रिक बाइक है

    फोटॉन में 10 किवा की इलैक्ट्रिक मोटर लगाई गई है जिसे अधिकतम 110 किमी/घंटा की रफ्तार पर दौड़ाया जा सकता है और इस इलैक्ट्रिक मोटरसाइकल में कोई क्लच और गियर नहीं है. बाइक में लगी मोटर को पिछले व्हील से जोड़ा गया है जिससे इसमें कोई बेल्ट और फाइनल ड्राइव उपलब्ध नहीं कराया गया है, इसके अलावा बाइक में कोई एग्ज़्हॉस्ट भी नहीं लगा है. फोटॉन में लगी मोटर वाटर-कूल्ड है जिसे ठंडा रखने के लिए दो पंखों वाला रेडियेटर दिया गया है जो अगले हिस्से के बैटरी बॉक्स पर लगाया गया है. फोटॉन में एलजी से ली गई 2.5 किवा की लीथियम-आयन बैटरी लगाई गई है और एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 85 किमी/घंटा रफ्तार तक चलाए जाने पर 125-130 किमी चलाया जा सकता है.

    ये भी पढ़ें : कोरोनावायरस महामारी: रॉयल एनफील्ड ने आगे बढ़ाई वारंटी और फ्री सर्विस

    mrj6lsvkफोटॉन में 10 किवा की इलैक्ट्रिक मोटर लगाई गई है

    रॉयल एनफील्ड पर बनी फोटॉन के साथ 7 किवा चार्जर और टाइप 1 कनेक्टर दिया गया है, ऐसे में यूके में किसी भी पब्लिक पॉइंट से इसकी बैटरी को 90 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. ज़रूरत पड़ने पर इसे फुल टॉप अप भी कराया जा सकता है. बाइक के फ्रेम सस्पेंशन और बाकी चीज़ों को लगभग सामान्य क्लासिक 500 जैसा ही रखा गया है, लेकिन बाइक का कुल वज़न 200 किग्रा है जो क्लासिक 500 से थोड़ ज़्यादा है. ये कीमत असल में हर किसी के द्वारा चुकाई नहीं जा सकती है और रिपोर्ट में सामने आया है कि रॉयल एनफील्ड और भी कई बाइक्स इन्हें सप्लाई कर रही है, ऐसे में हो सकता है कि इलैक्ट्रिक कॉन्टिनेंटल जीटी पर भी काम किया जा रहा हो.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय रॉयल एनफील्ड मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें