लॉगिन

स्कॉडा ने भारत में लॉन्च की नई सिडान ऑक्टेविया फेसलिफ्ट, Rs. 15.49 लाख एक्सशोरूम कीमत

स्कॉडा ने भारत में नई सिडान ऑक्टेविया फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है. पुरानी ऑक्टेविया के मुकाबले फेसलिफ्ट में फीचर्स और सेफ्टी पर बहुत ध्यान दिया है. कार की एक्सशोरूम कीमत 15.49 लाख रुपए है, कंपनी ने इसे 3 इंजन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया है. जानें कौन से हैं वो सेफ्टी फीचर्स जो बनाते हैं इसे प्रिमियम सिडान?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 13, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • स्कॉडा ने पुरानी ऑक्टेविया के मुकाबले फेसलिफ्ट में कई बड़े अपडेट्स किए हैं
  • कंपनी ने इस फेसलिफ्ट सिडान की एक्सशोमू कीमत 15.49 लाख रुपए रखी है
  • स्कॉडा डीलरशिप पर इस कार के लिए बुकिंग पहले से शुरू की दी गई है
स्कॉडा ने भारत में अपनी अपडेटेड सिडान ऑक्टेविया फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है. यह कार स्कॉडा ब्रांड की बेस्ट सेलर कारों में से एक है और इसकी एक्सशोरूम कीमत 15.49 लाख रुपए है. 2013 में पहली बार लॉन्च हुई इस कार को कंपनी ने बेहतरीन अपडेट्स के साथ बाजार में उतारा है. कार को सिग्नेचर फेस डिज़ाइन के साथ भारत में इंट्रोड्यूस किया गया है, साथ ही क्वाड्रा एलईडी नाम की स्प्लिट हैंडलाइट्स लगाई गई हैं. ऑक्टेविया फेसलिफ्ट में कंपनी ने सिग्नेचर बटरफ्लाय ग्रिल के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और बंपर पर बिल्कुल नए फॉग लैंप दिए गए हैं.
 
2017 skoda octavia facelift front
 
ये फीचर्स कार को देते हैं प्रिमियम टच

स्कॉडा ऑक्टेविया फेसलिफ्ट का डिज़ाइन ज्यादा नहीं बदला है, लेकिन कार में नए एलईडी लाइटिंग पैटर्न वाले टेल लाइट्स से इसका लुक ज़रूर बदल जाता है. कार में नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इंटीरियर की बात करें तो पुराने स्टाइल का ब्लैक और बेज कलर कॉम्बिनेशन दिया गया है. कार में सेंटर में कैपेसिटिव टच फीचर वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. नई ऑक्टेविया में एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और मिरर लिंक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. कार में थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ बेहतरीन केबिन स्पेस दिया गया है जो कार को और भी ज्यादा कंफर्टेबल बनाता है.
 
2017 skoda octavia facelift rear
 
कार के साथ मिलेंगे 3 इंजन ऑप्शन्स

स्कॉडा ने नई ऑक्टेविया फेसलिफ्ट के साथ 3 इंजन ऑप्शन दिए हैं जो डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं. कार में 1.8-लीटर का टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 178 bhp पावर जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया गया है. 1.4-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है जिससे यह इंजन 147 bhp पावर जनरेट करता है. डीजल वेरिएंट में स्कॉडा ने 2.0-लीटर इंजन दिया है जो 147 bhp पावर जनरेट करता है. डीजल ऑप्शन में 6-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया गया है. सेफ्टी के मामले में भी कंपनी ने काफी अपडेट्स किए हैं, इसके टॉपएंड में 8 एयरबैग्स, स्टैंडर्ड में 4 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, और ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर्स दिए गए हैं.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें