लॉगिन

ऑटो डीलरों के मुताबिक जुलाई 2022 में वाहनों की बिक्री में 7.84% की गिरावट आई

जुलाई 2021 की तुलना में दोपहिया और यात्री वाहनों की बिक्री में साल-दर-साल गिरावट आई है. कुल मिलाकर पिछले महीने देश में 14,36,927 वाहनों की बिक्री हुई जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 15,59,106 था.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 4, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    देश के ऑटो डीलरों ने जुलाई 2022 के महीने के लिए वाहनों की बिक्री के आंकड़े साझा किए हैं, जिससे पता चलता है कि कुल संख्या में साल-दर-साल 7.84% की गिरावट आई है. भारतीय ऑटो डीलर संघ यानि FADA के आंकड़ों से पता चलता है कि तिपहिया और कमर्शल वाहनों की बिक्री में साल-दर-साल वृद्धि हुई है, हालांकि यात्री वाहनों और दोपहिया वाहनों की बिक्री जुलाई 2021 की तुलना में कम थी. कुल मिलाकर जुलाई 2022 में देश में 14,36,927 वाहनों की बिक्री हुई जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 15,59,106 था.

    muncok8o

    जुलाई 2022 में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 10.92% की कमी आई है.

    जहां जुलाई 2021 की तुलना में यात्रि वाहनों की बिक्री 4.66% कम थी वहीं दोपहिया वाहनों की बिक्री में 10.92% की कमी आई. यात्री वाहनों की बात करें तो मारुति सुजुकी बिक्री में सबसे आगे रही, हालांकि FADA के आंकड़ों के अनुसार कंपनी की बाजार हिस्सेदारी जुलाई 2021 में 43.54% से घटकर जुलाई 2022 में 39.17% हो गई. पिछले महीने जहां मारुति ने 98,318 वाहनों की बिक्री की, वही ह्यून्दे 40,056 कारें बेचने में कामयाब रही. 36,048 कारों के साथ टाटा तीसरे नंबर पर रही.

    यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ने जुलाई 2022 में 1,75,916 कारों की बिक्री के साथ 8.3% की सालाना वृद्धि दर्ज की

    दोपहिया बाजार में, हीरो मोटोकॉर्प जुलाई 2022 में 3.20 लाख से अधिक वाहनों की बिक्री के साथ सबसे आगे रही. होंडा 2.60 लाख से अधिक वाहनों के साथ दूसरे स्थान आई और उसके बाद थी टीवीएस जिसने 1.65 लाख से अधिक वाहनों की बिक्री की. वहीं थ्री-व्हीलर बाज़ार में, मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक सेगमेंट में जुलाई 2021 की तुलना में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें