लॉगिन

होंडा एक्टिवा 6G की कीमतों में कंपनी ने किया इज़ाफा, दूसरी बार बढ़े स्कूटर के दाम

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने एक्टिवा 6G के नए मॉडल को जनवरी 2020 में लॉन्च किया है. कीमतें बढ़ाने के अलावा स्कूटर में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 14, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    होंडा एक्टिवा 6G की कीमतों में इज़ाफा किया गया है और स्कूटर की कीमत रु 955 बढ़ गई हैं. एक्टिवा 6G की दिल्ली में अब स्टैंडर्ड वेरिएंट के लिए कीमत रु 65,419 हो गई है, वहीं इसके डीलक्स वेरिएंट की नई कीमत रु 66,919 है. ये दूसरी बार है जब कंपनी ने इस स्कूटर की कीमतों को बढ़ाया है, इससे पहले अप्रैल 2020 में एक्टिवा 6G के दाम रु 552 बढ़ाए गए थे. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने इस बेहद प्रचलित स्कूटर के नए मॉडल को जनवरी 2020 में लॉन्च किया है. कीमत में इज़ाफे के अलावा कंपनी ने इसमें और कोई बदलाव नहीं किया है.

    ms0evn4gहोंडा एक्टिवा 6G की कीमतों में रु 955 इज़ाफा किया गया है

    फीचर्स की बात करें तो होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने ऐक्टिवा 6G बीएस6 में एसीजी स्टार्टर सायलेंट मोटर, फ्यूल इंजैक्शन, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, नया बाहर की ओर लगा फ्यूल कैप, नई ईएसपी तकनीक, डुअल फंक्शन स्विच और मल्टीफंक्शनल स्विचगियर दिया है. कंपनी की मानें तो पिछले मॉडल के मुकाबले नई एक्टिवा 10प्रतिशत तक ज़्यादा फ्यूल एफिशिएंट है. स्कूटर में होंडा की नई एन्हेंस्ड स्मार्ट पावर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे इंजन के अंदर घर्षण कम होता है और स्कूटर स्वतः ही बहुत कम आवाज़ करती है.

    ये भी पढ़ें : TVS एनटॉर्क 125 रेस एडिशन को मिली नई कलर स्कीम, अब कीमत ₹ 74,365

    u4533opgकीमत में इज़ाफे के अलावा कंपनी ने इसमें और कोई बदलाव नहीं किया है

    2020 होंडा ऐक्टिवा 6G में बीएस6 मानकों वाला 109.2सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया है जो फ्यूल-इंजैक्टेड तकनीक वाला है और आगामी एमिशन नियमों के उपयुक्त है. ये इंजन 8,000 आरपीएम पर 7.68 बीएचपी पावर और 5,250 आरपीएम पर 8.79 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. बीएस6 इंजन वाला ये मॉडल कंपनी का तीसरा दो-पहिया वाहन है, इससे पहले होंडा ने ऐक्टिवा 125 बीएस6 और होंडा एसपी 125 बीएस6 बाज़ार में लॉन्च कर दी हैं. होंडा ने नई ऐक्टिवा 6G की बुकिंग्स भी शुरू कर दी हैं और इसकी डिलिवरी जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में आरंभ की जाएंगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    होंडा एक्टिवा 6जी पर अधिक शोध

    लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें