लॉगिन

होंडा एक्टिवा लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 80,734

बुकिंग शुरू होने के साथ, लिमिटेड एडिशन एक्टिवा सभी होंडा रेड विंग डीलरशिप पर उपलब्ध होगी, लेकिन केवल सीमित अवधि के लिए ही आएंगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 27, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    होंडा एक्टिवा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है और कुछ मौकों पर सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन भी रहा है. इस बात स्कूटर की सफलता का जश्न मनाने और त्योहारी सीज़न की शुरुआत के अनुरूप, कंपनी ने स्कूटर का एक्टिवा लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹80,734 (एक्स-शोरूम) है. यह वैरिएंट अब देश भर में सभी होंडा रेड विंग डीलरशिप पर उपलब्ध है, लेकिन बिक्री केवल सीमित अवधि के लिए होगी.

    जबकि स्कूटर काफी हद तक वैसा ही है, इसमें गहरे रंग की थीम और काले क्रोम एलिमेंट्स हैं, जो बॉडी पैनल पर आकर्षक स्ट्राइप ग्राफिक्स द्वारा निखारे गए हैं. एक्टिवा 3डी प्रतीक को काले क्रोम गार्निश में तैयार किया गया है, जबकि रियर ग्रैब रेल को बॉडी कलर डार्क फिनिश भी मिलता है. युवा खरीदारों को ध्यान में रखते हुए, लिमिटेड एडिशन एक्टिवा दो रंगों, मैट स्टील ब्लैक मेटैलिक और पर्ल सायरन ब्लू में उपलब्ध है. इसके अलावा, स्कूटर अलॉय व्हील के साथ आता है, जबकि सबसे महंगा वैरिएंट होंडा की स्मार्ट तकनीक के साथ आता है.

    Activa Limited Edition Matte Steel Black Metallic

    मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक ग्राफिक्स में होंडा एक्टिवा लिमिटेड एडिशन 

     

    एक्टिवा के इस वैरिएंट को ताकत देने वाला वही 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 7.74 bhp की अधिकतम ताकत और 8.90 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. स्कूटर को आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक दिया गया है.

     

    यह भी पढ़ें: होंडा डियो 125 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 83,400 से शुरू

     

    लिमिटेड एडिशन एक्टिवा के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, HMSI के निदेशक, बिक्री और मार्केटिंग, श्री योगेश माथुर ने कहा, “हमें आकर्षक लुक, स्मार्ट एडवांस फीचर्स के साथ शुभ त्योहारी सीजन से पहले एक्टिवा लिमिटेड एडिशन के लॉन्च की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. जैसे-जैसे हम ग्राहकों की बढ़ती आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करते हैं, HMSI के बेजोड़ स्वामित्व अनुभव देने के लिए मानकों को बढ़ाना और नए जमाने की पेशकशें पेश करना जारी रखेगा."

    Calendar-icon

    Last Updated on September 27, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें