लॉगिन

भारत में होंडा की दो बड़ी बाइक्स का रिकॉल जारी हुआ, जानिए वजह

फ्यूल पंप में खराबी के चलते होंडा गोल्ड विंग और CBR1000RR सुपरबाइक्स को भारत में मरम्मत के लिए वापस बुलाया गया है
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 11, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • प्रभावित होंडा गोल्ड विंग बाइक्स का निर्माण दिसंबर 2017 और दिसंबर 2023 के बीच किया गया था
  • CBR1000RR का निर्माण सितंबर 2017 और अप्रैल 2020 के बीच किया गया था
  • कंपनी ने यह घोषणा की है कि वह प्रभावित मॉडलों पर निःशुल्क मरम्मत करेगी

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने GL1800 गोल्ड विंग और CBR1000RR मोटरसाइकिलों के लिए एक रिकॉल जारी किया है. यह रिकॉल बाइक्स के फ्यूल पंप को बदलने के लिए किया गया है. एक बयान में, होंडा ने कहा कि हो सकता है कि बाइक्स के फ्यूल पंप का आकार सटीक न हो जिसके चलते वह काम करना बंद कर सकता है.

 

Honda Gold Wing And CBR 1000 RR Recalled In India Over Faulty Fuel Pump

कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि रिकॉल से कुल मिलाकर कितनी मोटरसाइकिलें प्रभावित हुई हैं. 
 


 

कंपनी ने आगे कहा कि खराब पंप के कारण सवारी के दौरान इंजन या तो शुरू नहीं हो या संकेत के बिना बंद हो सकता है. प्रभावित होंडा गोल्ड विंग बाइक्स का निर्माण दिसंबर 2017 और दिसंबर 2023 के बीच किया गया था, जबकि सीबीआर1000आरआर का निर्माण सितंबर 2017 और अप्रैल 2020 के बीच किया गया था. 
 

यह भी पढ़ें: 2024 होंडा NX400 से उठा पर्दा 
 

कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि रिकॉल से कुल मिलाकर कितनी मोटरसाइकिलें प्रभावित हुई हैं. जापानी दोपहिया वाहन कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वह प्रभावित मॉडलों पर निःशुल्क मरम्मत करेगी.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें