लॉगिन

होंडा ने इंडोनेशिया मोटर शो में पेश की छोटी आरएस कॉन्सेप्ट, ब्रिओ की अगली जनरेशन

होंडा ने इंडोनेशिया में चल रहे 2018 इंटरनेशनल मोटर शो में बिल्कुल नई छोटी आरएस कॉन्सेप्ट से पर्दा हटा लिया है. जानें मितनी स्पेशल है नई जनरेशन ब्रिओ?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 20, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    होंडा ने इंडोनेशिया में चल रहे 2018 इंटरनेशनल मोटर शो में अपनी बिल्कुल नई छोटी आरएस कॉन्सेप्ट से पर्दा हटा लिया है. अगर इस कार को देखकर आप किसी और कार की कल्पना कर रहे हैं तो आप सही हैं क्योंकि कंपनी ने इस कार को होंडा ब्रिओ जैसा दिखाई देने वाला बनाया है. यह कार कई सारे एशियाई बाज़ारों में बेची जाएगी और पहली जनरेशन अमेज़ को भी ब्रिओ के प्लैटफॉर्म पर ही बनाया था. होंडा ने इस छोटे आकार के आरएस कॉन्सेप्ट को स्पोर्टी कार बनाया है जिससे शहरी सड़कों पर बेहतर प्रदर्शन के लिए कार में बहुत सारे पुर्ज़े लगाए गए हैं. इन पुर्ज़ों में अगला स्पोर्टी बंपर, साइड स्कर्ट्स, बंपर पर एलईडी स्ट्रिप्स शामिल हैं जो इसे वाकई एक स्पोर्ट्स कार का लुक देते हैं.
     
    honda small rs concept indonesia motor show 2018
    पहली जनरेशन अमेज़ को भी ब्रिओ के प्लैटफॉर्म पर ही बनाया था
     
    होंडा ने छोटी आरएस कॉन्सेप्ट में बड़े आकार का रूफ स्पॉइलर, बड़े अलॉय व्हील्स और पिछले हिस्से में फॉक्स डिफ्यूज़र दिया गया है. इसके साथ ही कार के अगले हिस्से में लगी ग्रिल कुछ होंडा मोबिलियो फेसलिफ्ट जैसी है जो पिछले साल इंडोनेशिया में लॉन्च की गई थी. बता दें कि जो कार शोकेस की गई है उसमें कुछ हिस्सों के अलावा अधिकतर पुर्ज़े प्रोडक्शन मॉडल वाले हैं. कार के केबिन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, हालांकि हमें लगता है कंपनी इस कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एंप्पल कार प्ले के साथ एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स मुहैया कराएगी. फिलहाल होंडा ने कार की लंबाई-चौड़ाई की जानकारी भी मुहैया नहीं कराई है.

    ये भी पढ़ें : होंडा नई जनरेशन अमेज़ के साथ मिलेगा डीजल ऑटोमैटिक इंजन, भारत में लॉन्च जल्द
     
    honda small rs concept indonesia motor show 2018
    होंडा ने इस छोटे आकार के आरएस कॉन्सेप्ट को स्पोर्टी कार बनाया है
     
    इंडोनेशिया में लॉन्च होने वाली कार भी भारत में बिक रही होंडा ब्रिओ जैसी ही होगी. इस कार में 1.2-लीटर का वीटेक 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 88 bhp पावर और 109 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. होंडा ने कार को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है और माना जा रहा है कि कंपनी कार के साथ और भी बेहतर पावर वाला अपडेटेड इंजन दे सकती है. भले ही भारत में इस कार को बहुत ज़्यादा पसंद नहीं किया जाता हो, लेकिन बाकी एशियाई देशों में ये काफी बिकती है. इससे लगता है कि होंडा ब्रिओ की दूसरी जनरेशन भारत में लॉन्च नहीं करेगी, लेकिन कंपनी भारत में पिछली जनरेशन ब्रिओ को बेचती रहेगी.
     
    इमेज सोर्स : ऑटोनेटमग्ज़.कॉम
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें