लॉगिन

होंडा की नई कार WR-V फोटोज हुई लीक, अगले महीने भारत में होगी लॉन्‍च

जापानी कार मेकर होंडा की नई कार होंडा WR-V भारत में लॉन्‍च के लिए तैयार है और अगले महीने से मार्केट में उपलब्‍ध होगी. इस बीच कार की कुछ फोटोज ऑनलाइन लीक हो गई है, जिनमें कार का इंटीरियर साफ दिख रहा है और नई होंडा WR-V का डिजाइन 2017 होंडा सिटी और होंडा Jazz से मिलता जुलता नजर आ रहा है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 26, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • होंडा की नई WR-V भारत में मार्च के तीसरे सप्‍ताह में लॉन्‍च हो सकती है.
  • होंडा WR-V का डिजाइन होंडा Jazz से मिलता जुलता हो सकता है.
  • होंडा की नई WR-V पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में उपलब्‍ध होगी.
जापानी कार मेकर होंडा की नई कार होंडा WR-V भारत में लॉन्‍च के लिए तैयार है और अगले महीने से मार्केट में उपलब्‍ध होगी. होंडा इंडिया ने कार के उत्‍पादन का काम पिछले महीने ही शुरू कर दिया था और कार अब कुछ डीलर्स के पास पहुंचनी भी शुरू हो गई है.

इस बीच कार की कुछ फोटोज ऑनलाइन लीक हो गई है, जिनमें कार का इंटीरियर साफ दिख रहा है और नई होंडा WR-V का डिजाइन 2017 होंडा सिटी और होंडा Jazz से मिलता जुलता नजर आ रहा है.
 
honda wr v dashbord


नई होंडा WR-V के एक्‍सटीरियर की बात करें तो कार में क्रॉस ओवर फीचर्स के तौर पर सर्कुलर फोग लैंप्‍स के साथ नए हेडलैंप्‍स, फॉक्‍स स्‍किड प्‍लेट्स, क्रोम डोर हैंडल्‍स, डायमंड कट अलॉय व्‍हील्‍स लगा हुआ है.
 
honda wr v 6 speed gearbox


WR-V के इंटीरियर की बात करें तो इस में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. इसमें ब्लूटूथ, नेविगेशन, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, नया गियर लिवर, हॉरिजोंटल AC वेंट्स से लैस है. WR-V का डाइमेंशन जैज से थोड़ा लंबा है.
 
honda wr v i dtec


बताया जा रहा है कि नई होंडा WR-V में 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन होगा. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन हो सकता है. पेट्रोल इंजन में 87hp की पावर और 110Nm का टॉर्क मिल सकता है. वहीं, डीजल इंजन 100hp की पावर और 200Nm का टॉर्क हो सकता है. डीजल इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा.
 
honda wr v


कंपनी इस कार की कीमत 6 लाख रुपये से 10 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रख सकती है. नई होंडा WR-V मार्केट में फोर्ड ईकोस्पोर्ट और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को टक्कर देगी.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें