लॉगिन

ताकाशी नाकाजिमा होंडा कार्स इंडिया के नए अध्यक्ष और सीईओ बने

नाकाजिमा 1 अप्रैल से अपना कार्यभार संभालेंगे, जबकि वर्तमान सीईओ ताकुया त्सुमुरा होंडा मोटर कंपनी में नई भूमिका में चले जाएंगे.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 13, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • नाकाजिमा 1 अप्रैल, 2025 से कार्यभार संभालेंगे
  • वर्तमान सीईओ ताकुया त्सुमुरा ने होंडा कार्स इंडिया के शीर्ष पद पर अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा किया
  • त्सुमुरा जापान में होंडा के मुख्यालय में एक नई भूमिका में आएंगे

होंडा कार्स इंडिया (HCIL) में नेतृत्व परिवर्तन होने जा रहा है, क्योंकि इसकी मूल कंपनी होंडा मोटर कंपनी ने ताकाशी नाकाजिमा को अपना नया अध्यक्ष और सीईओ नियुक्त किया है। नाकाजिमा 1 अप्रैल, 2025 से कार्यभार संभालेंगे, जबकि मौजूदा सीईओ ताकुया त्सुमुरा जापान में होंडा मोटर कंपनी के मुख्यालय में नई भूमिका में जाने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: कार एंड बाइक अवॉर्ड्स 2025: होंडा अमेज ने जीता सबकॉम्पैक्ट सेडान ऑफ द ईयर अवार्ड

Honda Cars India CEO Takuya Tsumura

वर्तमान होंडा कार्स इंडिया के सीईओ ताकुया त्सुमुरा अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद जापान में होंडा के मुख्यालय में चले जाएंगे; त्सुमुरा ने अप्रैल 2022 में होंडा कार्स इंडिया के सीईओ का पदभार संभाला था

 

HCIL के नए सीईओ नकाजिमा ने होंडा मोटर कंपनी के साथ जापान, चीन, स्पेन, चेक रिपब्लिक और रूस जैसे बाजारों में बिजनेस प्लानिंग, प्रोडक्ट प्लानिंग, मार्केटिंग और सेल्स प्रमोशन में विभिन्न भूमिकाओं में 30 से अधिक वर्ष बिताए हैं. होंडा कार्स इंडिया के सीईओ के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले, नकाजिमा ने 2021 से होंडा कार रूस के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और जापान में होंडा के ऑटोमोबाइल व्यवसाय के लिए उत्पाद योजना, विपणन और कॉर्पोरेट संचार के प्रभारी भी थे.

 

इस बीच, नकाजिमा से पहले, त्सुमुरा, होंडा कार्स इंडिया के शीर्ष पर अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा करेंगे. त्सुमुरा ने अप्रैल 2022 में अपनी वर्तमान भूमिका संभाली. त्सुमुरा की देखरेख में, कंपनी ने कुछ उल्लेखनीय मॉडल लॉन्च किए, जिनमें होंडा सिटी ई:एचईवी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेडान और नई तीसरी पीढ़ी की अमेज सबकॉम्पैक्ट सेडान शामिल हैं. त्सुमुरा ने नई एलीवेट के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी में कंपनी की वापसी की देखरेख की और साथ ही भारत के लिए अपनी पहली ईवी की शुरूआत की दिशा में भी कदम बढ़ाया.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें