लॉगिन

ह्यून्दे चुनिंदा कारों पर दे रही है Rs. 60,000 तक के डिस्काउंट

ह्यून्दे इंडिया ने नए ग्राहकों को लुभाने के लिए सितंबर के महीने के लिए आकर्षक योजनाओं और विशेष छूट की पेशकश की घोषणा की है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 29, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    त्योहारी सीज़न से ठीक पहले, ह्यून्दे मोटर इंडिया अपने कारों पर बड़ी मात्रा में छूट दे रही है. दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता ने चुनिंदा कारों जैसे ऑरा, एलेंट्रा, सैंट्रो, ग्रैंड आई 10, ग्रैंड आई 10 निऑस और आई 20 पर आकर्षक लाभ और विशेष सौदों के ज़रिए अपनी बिक्री बढ़ाने का इरादा किया है. लाभों में नकद छूट, कॉर्पोरेट छूट और एक्सचेंज बोनस शामिल हैं. लेकिन फिल्हाल ये ऑफर 30 सितंबर, 2020 यानि कल तक ही तक वैध हैं. ऑफर के एक हिस्से के रूप में, कंपनी चुनिंदा कारों पर 3 साल की असीमित किमी की वारंटी दे रही है. इस महीने चिकित्सा पेशेवरों, चुनिंदा कॉर्पोरेट कंपनियों, एसएमई, शिक्षकों और चार्टर्ड एकाउंटेंट के लिए भी विशेष लाभ हैं.

    dvd4vqjo

    Grand i10 Nios पर रु 25,000 तक के कुल लाभ दिए जा रहे हैं.  

    ह्यून्दे एलांट्रा का पेट्रोल मॉडल ₹ 60,000 की कुल छूट के साथ उपलब्ध है, जबकि सेडान का डीज़ल वेरिएंट रु 30,000 की पेशकश के साथ खरीदारों को आकर्षित कर रहा है. ऑरा रु 20,000 तक की कुल छूट के साथ उपलब्ध है जिसमें ₹ 5,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और रु 15,000 का एक्सचेंज बोनस शामिल है. वहीं i20 रु 60,000 तक के लाभ के साथ उपलब्ध है. इनमें रु 35,000 नकद छूट, रु 20,000 एक्सचेंज बोनस और ₹ 5,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.

    यह भी पढ़ें: ह्यून्दे ग्रैंड i10 निऑस 1.0 टर्बो जीडीआई का रिव्यू: छोटी मगर मज़ेदार

    mg9bg7ho

    ऑरा रु 20,000 तक की कुल छूट के साथ उपलब्ध है.

    सैंट्रो रु 45,000 के कुल लाभ के साथ आ रही है जिसमें ₹ 15,000 की नकद छूट और एक्सचेंज बोनस है. ग्राहक 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट का विकल्प भी चुन सकते हैं. ग्रैंड आई 10 के पेट्रोल और डीज़ल दोनों वेरिएंट कुल रु 60,000 तक की छूट के साथ उपलब्ध हैं. इनमें रु 40,000 का नकद डिस्काउंट, रु 15,000 का एक्सचेंज बोनस और रु 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. ग्राहक रु 25,000 तक के कुल लाभ के साथ Grand i10 Nios का विकल्प चुन सकते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें