ह्युंडई क्रेटा फेसलिफ्ट से पर्दा उठा, अगले साल भारत में होगी लॉन्च
ह्युंडई ने मशहूर एसयूवी क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल से पर्दा उठा दिया है। 2017 ह्युंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को 2016 ब्राजील में चल रहे साउ पाउलो ऑटो शो में पेश किया गया।
हाइलाइट्स
ह्युंडई ने मशहूर एसयूवी क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल से पर्दा उठा दिया है। 2017 ह्युंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को 2016 ब्राजील में चल रहे साउ पाउलो ऑटो शो में पेश किया गया। नई ह्युंडई क्रेटा में कई कॉस्मेटिक बदलाव और अपडेट किए गए हैं। इसके अलावा गाड़ी में कई नए फीचर्स भी दिए जाएंगे। ह्युंडई क्रेटा फेसलिफ्ट इस साल से ब्राजील में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और उम्मीद है कि भारत में इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा।
ह्युंडई क्रेटा को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। भारत में इसकी टक्कर रेनो डस्टर और निसान टेरानो से है। भारतीय बाज़ार में ह्युंडई क्रेटा ने अपनी मज़बूत पकड़ बना ली है। अब कंपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में उतारकर अपने ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिशों में जुटी है।
ह्युंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में कई बदलाव किए गए हैं। कार को नया फ्रंट लुक दिया गया है और नया ग्रिल और क्रोम बॉर्डर दिया गया है। इसके अलावा नया डिजाइन किया गया फ्रंट बंपर, हॉरिजॉन्टल एलईडी फॉग लैंप लगाया गया है जो इसे प्रीमियम लुक दे रहे हैं। कार का हेडलैंप क्लस्टर मौजूदा मॉडल की तरह ही है।
कार की साइड प्रोफाइल में कोई बड़ा बदलाव नज़र नहीं आ रहा। हालांकि, व्हील और टेल लैंप में थोड़ा बदलाव किया गया है। कार के इंटीरियर में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है लेकिन फेसलिफ्ट मॉडल में नया ब्लैक/ब्राउन डुअल टोन फिनिश और मैचिंग लेदर सीट लगाया गया है। कार में कॉर्नरिंग लाइट, स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल-क्लाइंब असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम सहित कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसके अलावा गाड़ी में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो भी लगाया गया है।
ब्राजील में लॉन्च होने वाली ह्युंडई क्रेटा फेसलिफ्ट दो इंजन ऑप्शन के साथ आएगी जिसमें एक 2.0-लीटर D-CVVT और एक 1.6-लीटर D-CVVT इंजन शामिल है। 2.0-लीटर D-CVVT इंजन 4-सिलिंडर का होगा और 164 बीएचपी का अधिकतम पावर देगा। वहीं, 1.6-लीटर D-CVVT इंजन 126 बीएचपी का पावर देगा। इन दोनों इंजन को मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा। हालांकि, भारत में लॉन्च होने वाली ह्युंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में 1.6-लीटर Gamma डुअल VTVT पेट्रोल, 1.6-लीटर U2 CRDi VGT और 1.4-लीटर U2 CRDi डीज़ल इंजन लगा होगा।
ह्युंडई क्रेटा को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। भारत में इसकी टक्कर रेनो डस्टर और निसान टेरानो से है। भारतीय बाज़ार में ह्युंडई क्रेटा ने अपनी मज़बूत पकड़ बना ली है। अब कंपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में उतारकर अपने ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिशों में जुटी है।
ह्युंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में कई बदलाव किए गए हैं। कार को नया फ्रंट लुक दिया गया है और नया ग्रिल और क्रोम बॉर्डर दिया गया है। इसके अलावा नया डिजाइन किया गया फ्रंट बंपर, हॉरिजॉन्टल एलईडी फॉग लैंप लगाया गया है जो इसे प्रीमियम लुक दे रहे हैं। कार का हेडलैंप क्लस्टर मौजूदा मॉडल की तरह ही है।
कार की साइड प्रोफाइल में कोई बड़ा बदलाव नज़र नहीं आ रहा। हालांकि, व्हील और टेल लैंप में थोड़ा बदलाव किया गया है। कार के इंटीरियर में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है लेकिन फेसलिफ्ट मॉडल में नया ब्लैक/ब्राउन डुअल टोन फिनिश और मैचिंग लेदर सीट लगाया गया है। कार में कॉर्नरिंग लाइट, स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल-क्लाइंब असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम सहित कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसके अलावा गाड़ी में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो भी लगाया गया है।
ब्राजील में लॉन्च होने वाली ह्युंडई क्रेटा फेसलिफ्ट दो इंजन ऑप्शन के साथ आएगी जिसमें एक 2.0-लीटर D-CVVT और एक 1.6-लीटर D-CVVT इंजन शामिल है। 2.0-लीटर D-CVVT इंजन 4-सिलिंडर का होगा और 164 बीएचपी का अधिकतम पावर देगा। वहीं, 1.6-लीटर D-CVVT इंजन 126 बीएचपी का पावर देगा। इन दोनों इंजन को मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा। हालांकि, भारत में लॉन्च होने वाली ह्युंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में 1.6-लीटर Gamma डुअल VTVT पेट्रोल, 1.6-लीटर U2 CRDi VGT और 1.4-लीटर U2 CRDi डीज़ल इंजन लगा होगा।
Last Updated on November 10, 2016
# ह्युंडई# ह्युंडई क्रेटा# ह्युंडई क्रेटा फेसलिफ्ट# Hyundai# Hyundai Creta# Hyundai Creta Facelift# Cars
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.