लॉगिन

ह्यून्दे एक्सटर के कैबिन का हुआ खुलासा, मिलेगी कनेक्टेड कार तकनीक

एक्सटर के कैबिन का लेआउट ग्रांड आई10 निऑस जैसा ही है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 15, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई पेशकश एक्सटर के कैबिन का खुलासा कर दिया है. एक्सटर ब्रांड की एक नई माइक्रो-एसयूवी है जो लॉन्च होने पर टाटा पंच और सिट्रॉएन C3 को टक्कर देगी. निर्माता द्वारा जारी की गई तस्वीरों में कैबिन की ज्यादातर चीज़ें नज़र आ रही है और इसके बाहरी हिस्से का पहले ही खुलासा हो चुका है. एक्सटर 10 जुलाई को लॉन्च होगी, एसयूवी के लिए बुकिंग पहले से ही चल रही है.

    Hyundai Exter Interior Revealed Connected Car Tech Regional Language Support Confirmed

    कार में इन-बिल्ट नेविगेशन और एंड्राइ़ड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले  सपोर्ट के साथ 8-इंच टचस्क्रीन है

     

    एक्सटर के कैबिन की तस्वीरें काफी हद तक ग्रांड आई10 निऑस के समान लेआउट दिखाती हैं. मध्य भाग में इन-बिल्ट नेविगेशन और एंड्राइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ 8-इंच टचस्क्रीन है. ह्यून्दे ने यह भी पुष्टि की है कि एक्सटर को 60 से अधिक फीचर्स के साथ अपनी ब्लूलिंक-कनेक्टेड कार तकनीक मिलेगी.

     

    यह भी पढ़ें: ह्यून्दे की आने वाली एसयूवी एक्सटर के ब्रांड एंबेसडर बने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या

     

    सबसे महंगे मॉडल को ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ-साथ i20 और वेन्यू में यूनिट के समान एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा. फीचर्स की अन्य सूची में हिंदी और अंग्रेजी में एच2सी (होम टू कार) एलेक्सा, एम्बिएंट साउंड्स ऑफ नेचर, ओवर-द-एयर (ओटीए) इंफोटेनमेंट और एंबेडेड वॉयस कमांड के साथ मैप अपडेट शामिल हैं. ह्यून्दे ने कार के कुछ आयामों का भी खुलासा किया है, जिसमें व्हीलबेस 2450 मिमी और ऊंचाई 1631 मिमी मापी गई है.

    Hyundai Exter Interior Revealed Connected Car Tech Regional Language Support Confirmed 1

    कार का व्हीलबेस 2450 मिमी है जबकि ऊंचाई 1631 मिमी है

     

    घोषणा पर बोलते हुए, श्री तरुण गर्ग, सीओओ ह्यून्दे मोटर इंडिया लिमिटेड ने कहा, “भारत की अग्रणी स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्रदाता होने के नाते हमने बड़े पैमाने पर बाजार के लिए उन्नत तकनीकों के बाज़ार में लगातार सुधार किया है. एक ग्राहक केंद्रित संगठन के रूप में हम अपने ग्राहकों को नई तकनीकों से परिचित कराकर और उनके गतिशीलता अनुभव को बढ़ाकर आकांक्षाओं को फिर से परिभाषित करने में विश्वास करते हैं. ह्यून्दे एक्सटर कई सेगमेंट फर्स्ट और बेहतरीन तकनीकों के साथ-साथ बेहतर कैबिन स्पेस का दावा करेगी जो न केवल मानदंडों को फिर से परिभाषित करेगा, बल्कि हमारे ग्राहकों को भविष्य के लिए तैयार भी करेगा."

    Calendar-icon

    Last Updated on June 15, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें