लॉगिन

ह्यून्दे एक्सटर माइक्रो एसयूवी की सामने आई तस्वीर, Rs. 11,000 से बुकिंग भी खुली

आने वाली ह्यून्दे एक्स्टर माइक्रो एसयूवी की आधिकारिक तस्वीरें जारी कर दी गई हैं. कार को 5 वैरिएंट में पेश किया जाएगा और बुकिंग ₹11,000 की टोकन राशि पर शुरू हो गई है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 8, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे इंडिया ने लॉन्च से पहले अपनी आने वाली माइक्रो एसयूवी, ह्यून्दे एक्सटर की बाहरी तस्वीरें जारी की हैं. प्रोडक्शन रैडी मॉडल की जासूसी तस्वीरें ऑनलाइन सामने आने के कुछ ही दिनों बाद आधिकारिक तस्वीरें जारी की गई हैं. दिखने में इस कार में शार्प मस्कुलर लाइन्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, हैवी क्लैडिंग और रूफ रेल्स के साथ एसयूवी जैसी स्टाइलिंग है. वहीं, स्टाइलिंग कंपनी की वैश्विक डिजाइन भाषा के अनुसार है, जिसे हम पहले ही आइयोनिक 5 और वर्ना पर देख चुके हैं. ह्यून्दे एक्स्टर को 5 वैरिएंट में पेश किया जाएगा जिसमें EX, S, SX, SX(O) और SX(O) कनेक्ट शामिल हैं, और कार के लिए बुकिंग ₹11,000 की टोकन राशि पर खुल गई है.

    01 Car Reveal KV 2x1 02

    ह्यून्दे एक्सटर में एसयूवी-जैसी डिज़ाइन पोलराइज़िंग लुक और कुछ प्रीमियम फ़ीचर्स हैं.

     

    बुकिंग की घोषणा करते हुए ह्यून्दे मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ, तरुण गर्ग ने कहा, "हमें अपनी नई एसयूवी ह्यून्दे एक्सटर के लिए बुकिंग शुरू करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. इस नई एसयूवी के साथ, हम एक नए सेगमेंट में प्रवेश कर रहे हैं, जो एक फुल-रेंज एसयूवी निर्माता के रूप में ह्यून्दे की स्थिति को और बढ़ाता है. जेन जेड ग्राहकों की आकांक्षाओं और जीवन शैली को ध्यान में रखते हुए, ह्यून्दे एक्सटर नए युग के ग्राहकों के लिए अनूठा और रोमांचक अनुभव प्रदान करेगी. अत्याधुनिक तकनीक और उन्नत फीचर्स से भरपूर, ह्यून्दे एक्सटर हमारे ग्राहकों की बहुमुखी जरूरतों को पूरा करते हुए इस सेगमेंट में बदलाव लाने जा रही है."

    hyundai exter micro suv spotted fully undisguised ahead of world premiere carandbike 2

    एक्सटर में फ्लोटिंग-स्टाइल रूफ डिज़ाइन के साथ चारों तरफ हैवी क्लैडिंग है

     

    दिखने में एक्सटर को क्लैमशेल-स्टाइल बोनट, एच-पैटर्न एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप और आयताकार, क्रोम-बेज़ेल हाउसिंग में प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के साथ एक चौकोर चेहरा मिलता है. हम एक ब्लैक-आउट पैरामीट्रिक ग्रिल और उसके ऊपर 'EXTER' अक्षर भी देखते हैं, साथ ही एक क्लैडेड फ्रंट बम्पर और फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट भी है. यह कार डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स और डुअल-टोन रंग विकल्प के साथ आती है. कार को 6 मोनोटोन और 3 डुअल-टोन बाहरी रंगों में पेश किया जाएगा, जिसमें 2 नए रंग शामिल हैं - कॉस्मिक ब्लू और रेंजर खाकी, यह बाद वाला है जो हमें इन तस्वीरों में देखने को मिलता है.

     

    यह भी पढ़ें: ह्यून्दे ने अपनी छोटी एसयूवी एक्सटर की वैश्विक शुरुआत से पहले दिखाई झलक

     

    ह्यून्दे का कहना है कि एक्सटर को उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है जो शहरी, बाहरी जीवनशैली पसंद करते हैं. कार 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो ई20 ईंधन तैयार है और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक वैकल्पिक स्मार्ट ऑटो एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) के साथ उपलब्ध होगी. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस 1.2-लीटर बाय-फ्यूल कप्पा पेट्रोल + सीएनजी इंजन भी होगा. लॉन्च होने पर इसका मुकाबला टाटा पंच और सिट्रॉएन सी3 जैसे प्रतिद्वंद्वियों से होगा.

    Calendar-icon

    Last Updated on May 8, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें