carandbike logo

ह्यून्दे i20, क्रेटा इलेक्ट्रिक, अल्काजार नाइट एडिशन भारत में हुए लॉन्च

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai i20, Creta Electric, Alcazar Knight Editions Launched In India
ह्यून्दे ने i20 और अल्कज़ार के चुनिंदा वैरिएंट के लिए कुछ फीचर बदलाव की भी घोषणा की है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 4, 2025

हाइलाइट्स

  • नाइट एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से रु.15,000 तक ज़्यादा है
  • ब्लैक आउट कॉस्मेटिक डिटेलिंग और नया मैट ब्लैक पेंट फ़िनिश मिलेगी
  • i20 और Alcazar के सबसे महंगे वैरिएंट अब डैश कैम मिलेगा

ह्यून्दे ने i20, अल्काज़ार और क्रेटा इलेक्ट्रिक के नए नाइट एडिशन लॉन्च किए हैं, जिनमें पहले दो मॉडल्स में कुछ छोटे फ़ीचर बदलाव भी दिए गए हैं. जैसा कि पहले पेट्रोल-डीज़ल क्रेटा, वेन्यू और एक्सटर में देखा गया था, नाइट एडिशन्स में तीनों मॉडल्स को डार्क कलर का कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट दिया गया है, साथ ही लाल ब्रेक कैलिपर्स, ब्रॉन्ज़ कैबिन हाइलाइट्स और स्टिचिंग और मेटल-फ़िनिश्ड पैडल जैसे एक्सेंट भी दिए गए हैं. नाइट एडिशन्स की कीमत उनके स्टैंडर्ड ट्रिम से रु.15,000 तक ज़्यादा है.

 

यह भी पढ़ें: क्रेटा किंग और किंग नाइट एडिशन हुए लॉन्च, ह्यून्दे ने नये किंग स्पेशल एडिशन की शुरुआत की

 

Hyundai i20 Knight

i20 से शुरुआत करें तो नाइट एडिशन मिड-स्पेक स्पोर्ट्ज़(O) और सबसे महंगे एस्टा(O) CVT ट्रिम्स में उपलब्ध है. i20 नाइट एडिशन की कीमतें इस प्रकार हैं:

वैरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)
1.2P i20 स्पोर्ट्स (O) नाइटरु.9.15 लाख
1.2P i20 एस्टा (O) सीवीटी नाइटरु.11.35 लाख

अल्काज़ार नाइट एडिशन के लिए, ह्यून्दे केवल सबसे महंगे सिग्नेचर ट्रिम पर पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों के साथ खासतौर पर उपलब्ध करा रही है. दोनों ही यूनिट पूरी तरह से ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती हैं. दिलचस्प बात यह है कि खरीदार केवल 7-सीट कैबिन कॉन्फ़िगरेशन वाला नाइट एडिशन ही चुन सकते हैं, इसलिए बीच वाली रो में कैप्टन सीटें नहीं मिलतीं. अल्काज़ार नाइट एडिशन में एक नया मैट ब्लैक रंग भी शामिल है.

Hyundai Alcazar Knight

ह्यून्दे अल्कज़ार नाइट एडिशन कीमतें:-

 

वैरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)
1.5 T-GDI सिग्नेचर DCT 7 सीटर नाइटरु. 21.66 लाख
1.5 CRDI सिग्नेचर AT 7 सीटर नाइटरु.21.66 लाख

इसी तरह, क्रेटा इलेक्ट्रिक नाइट एडिशन इस एसयूवी के सबसे महंगे वैरिएंट पर आधारित है. खरीदारों को दोनों बैटरी पैक - 42 kWh और 51.4 kWh - का विकल्प दिया गया है. क्रेटा इलेक्ट्रिक नाइट में एक नया मैट ब्लैक रंग विकल्प भी उपलब्ध है.

Hyundai Creta Electric Knight

ह्यून्दे क्रेटा इलेक्ट्रिक नाइट एडिशन की कीमतें

वैरिएंट्सकीमत (एक्स-शोरूम)
 42 kWh51.4 kWh
एक्सीलेंस नाइट₹21.45 लाख₹23.81 लाख
एक्सीलेंस नाइट (होम चार्जर के साथ)₹22.18 लाख₹24.55 लाख

i20, i20 N Line और अल्कज़ार के लिए फ़ीचर अपडेट

 

ह्यून्दे ने i20, i20 N लाइन और अल्काज़ार के लिए कुछ फ़ीचर अपडेट की भी घोषणा की है. i20 और i20 N लाइन के चुनिंदा वैरिएंट में अब नए डिज़ाइन का रियर स्पॉइलर दिया गया है, जबकि सबसे महंगा वैरिएंट अब वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के लिए वायरलेस अडैप्टर के साथ आते हैं. इसके अलावा, एस्टा और एस्टा(O) ट्रिम्स में डैश कैम भी जोड़ा गया है.

 

अल्काज़ार की बात करें तो, सबसे महंगे सिग्नेचर ट्रिम में अब डैश कैम दिया गया है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल