लॉगिन

भारत में लॉन्च से पहले ह्यून्दे ने दिखाई i20 फेसलिफ्ट की झलक

नई i20 को इस साल की शुरुआत में मामूली बदलावों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया गया था.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 1, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे ने भारतीय बाजार के लिए नई i20 को टीज़ किया है. टीज़र में ग्रिल, बम्पर और हेडलैम्प्स के साथ प्रीमियम हैचबैक के चेहरे का हिस्सा दिखाया गया है. सिंगल तस्वीर के अनुसार, भारत के लिए नई i20 में किनारों पर नए ब्रैकेटिंग एलिमेंट्स और एक फिर से डिज़ाइन किए गए ग्रिल फिनिश के साथ एक नई ग्रिल मिलेगी. हेडलैंप भी एल-आकार के डीआरएल के साथ नए हैं और मौजूदा मॉडल के प्रोजेक्टर की तुलना में एलईडी लाइट्स लगी हैं. सामने ह्यून्दे का लोगो भी बड़ा है और अब बोनट के आधार पर ग्रिल के दिया गया है.

     

    New launch alert! The new Hyundai i20 is about to arrive in a new avatar. Stay tuned for more updates!#Hyundai #HyundaiIndia #I20 #BornMagnetic #Iami20 #NewHyundaiI20 #ComingSoon #ILoveHyundai pic.twitter.com/Aj0PUz4ldS

    — Hyundai India (@HyundaiIndia) September 1, 2023

     

    ह्यून्दे ने इस साल की शुरुआत में वैश्विक बाजारों में नई i20 को पेश किया था. प्रोफाइल में, नए अलॉय व्हील्स के अलावा इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. पीछे की ओर, सबसे अधिक ध्यान देने योग्य बदलाव पीछे के बम्पर में किए गए हैं, जिसमें एक प्रमुख ब्लैक-आउट हिस्सा और एक अधिक स्पष्ट फॉक्स डिफ्यूज़र एलिमेंट्स हैं.

    2024 Hyundai i20 2

    वैश्विक मॉडल को कैबिन में भी बदलाव मिला है, जिसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले भी शामिल है, जैसा कि अल्कज़ार एसयूवी में देखा गया था. अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों के लिए कार में ADAS फीचर्स का एक सेट भी मिलता है, जो भारत-स्पेक मॉडल के लिए अपना रास्ता बना सकता है.

    2024 Hyundai i20 1

    उम्मीद है कि ह्यून्दे i20 के लिए मौजूदा इंजन लाइन-अप को आगे बढ़ाएगी. मौजूदा i20 या तो 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल या 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है. पहला या तो 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है जबकि बाद वाला 6-स्पीड आईएमटी यूनिट (केवल एन लाइन) या डुअल-क्लच ऑटोमैटिक के साथ उपलब्ध हो सकता है.

     

    यह भी पढ़ें: ऑटो बिक्री अगस्त 2023: ह्यून्दे ने 71,435 वाहनों की कुल बिक्री दर्ज की

     

    नई i20 का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो और टाटा अल्ट्रोज़ से होगा.

    Calendar-icon

    Last Updated on September 1, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें