लॉगिन

ह्यून्दे इंडिया ने चेन्नई में समुद्री तूफान से प्रभावित लोगों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, दान किये Rs. 3 करोड़

पैसों की सहायता के साथ-साथ, ह्यून्दे मोटर इंडिया फाउंडेशन आपातकालीन राहत और आवश्यक वस्तुओं की डिलेवरी के लिए राज्य सरकार के साथ भी काम कर रहा है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 7, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे मोटर इंडिया लिमिटेड की सीएसआर शाखा, ह्यून्दे मोटर इंडिया फाउंडेशन (HMIF) ने तमिलनाडु में आए मिचौंग चक्रवात से प्रभावित पीड़ितों के लिए अपना समर्थन बढ़ाया है. कंपनी पीड़ितों के लिए ₹3 करोड़ की राहत सहायता की पेशकश कर रही है और आपातकालीन राहत देने के लिए राज्य सरकार के साथ काम कर रही है, जिसमें पानी, भोजन, आश्रय, चिकित्सा सहायता और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं.

     

    यह भी पढ़ें: 1 जनवरी 2024 से भारत में महंगी हो जाएंगी ह्यून्दे की कारें

     

    इसके अलावा, बाढ़ से प्रभावित ग्राहकों और जिन्हें महत्वपूर्ण वाहन क्षति हुई है, के लिए कंपनी ने अतिरिक्त आपातकालीन सड़क सहायता टीमें तैनात की हैं और चक्रवात से प्रभावित इन वाहनों के बीमा दावों पर मूल्यह्रास राशि पर 50 प्रतिशत की छूट भी देगी. साथ ही, वाहनों की अपेक्षित उच्च आमद से निपटने के लिए कंपनी के सर्विस नेटवर्क को उच्च स्तर की तैयारी पर रखा गया है. ग्राहक ह्यून्दे की ग्राहक सर्विस हेल्पलाइन 1800 102 4645 पर संपर्क कर सकते हैं.

    Hyundai Venue

    राज्य सरकार को सहायता देने के साथ-साथ, एचएमआईएफ तमिलनाडु में प्रभावित लोगों को सूखा राशन, तिरपाल, बेडशीट और चटाई जैसी राहत किट भी दे रहा है. चिकित्सा शिविर भी लगाए जाएंगे, और एचएमआईएफ दुष्परिणामों से निपटने के प्रयासों में गांवों को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा.

     

    यह भी पढ़ें: ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट भारत में 16 जनवरी 2024 को होगी पेश

     

    तमिलनाडु के निवासियों को एचएमआईएफ के समर्थन पर टिप्पणी करते हुए, ह्यून्दे मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ, श्री अन सू किम ने कहा, "ह्यून्दे मोटर इंडिया इस कठिन समय में तमिलनाडु के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है. मानवता के नाते हम ऐसे समय में समुदायों के सामने आने वाली चुनौतियों को कम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अपने प्रिय ग्राहकों के लिए, हमने तमिलनाडु में बाढ़ प्रभावित ग्राहकों के लिए अपनी सेवा सहायता बढ़ा दी है. हमने एक समर्पित भी तैनात किया है आपातकालीन सड़क किनारे सहायता सेवा दल हमारे ग्राहकों का समर्थन करेगा."

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें