लॉगिन

पाकिस्तानी ह्यून्दे डीलर के ट्वीट पर भड़के लोग, ह्यून्दे इंडिया ने जारी किया बयान

ह्यून्दे पाकिस्तान ऑफिशियल नाम के अकाउंट से हाल ही में कश्मीर में अलगाववादियों का समर्थन करते हुए 'कश्मीर सॉलिडेरिटी' दिवस के समर्थन में एक पोस्ट डाला गया था. जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #boycottyundai को ट्रेंड करने में देर नहीं लगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 7, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे पाकिस्तान के एक डीलर का पोस्ट वायरल होने के बाद ह्यून्दे इंडिया ने एक बयान जारी कर सफाई दी है. ऑटोमेकर ने कहा कि वह राष्ट्रवाद का सम्मान करने के अपने लोकाचार पर दृढ़ है. कंपनी ने तब आकर सफई दी जब पाकिस्तानी ह्यून्दे डीलर के पोस्ट के बाद कंपनी के वाहनों का बहिष्कार और उनकी बुकिंग रद्द करने की बात ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया. दरअसल,@hyundaipakistanofficial ने हाल ही में कश्मीर में अलगाववादियों का समर्थन करते हुए 'कश्मीर सॉलिडेरिटी' दिवस के समर्थन में एक पोस्ट डाली थी. यह ट्वीट कुछ ही समय में वायरल हो गया जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #boycottyundai को ट्रेंड करने में देर नहीं लगी. यह ट्विटर अकाउंट ह्यून्दे निशत मोटर प्राइवेट लिमिटेड का है, जिसके पाकिस्तान भर में आउटलेट के साथ एक डीलर नेटवर्क है. 

    952rjmkcडिलीट की गई पोस्ट को ह्यून्दे पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था

    चिंताओं को दूर करते हुए, ह्यून्दे मोटर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भारतीय बाजार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए एक बयान जारी किया. इसमें लिखा था, "ह्यून्दे मोटरइंडिया भारतीय बाजार में 25 से अधिक वर्षों से प्रतिबद्ध है और हम राष्ट्रवाद का सम्मान करने के अपने मजबूत लोकाचार के लिए दृढ़ता से खड़े हैं. ह्यून्दे मोटर इंडिया को जोड़ने वाली अवांछित सोशल मीडिया पोस्ट इस महान देश के प्रति हमारी अद्वितीय प्रतिबद्धता और सेवा को ठेस पहुंचा रही है. असंवेदनशील मुद्दों को बढ़ावा देने के प्रति हमारी एक शून्य-सहिष्णुता की नीति है और हम इस तरह के किसी भी दृष्टिकोण की कड़ी निंदा करते हैं. भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में, हम देश के साथ-साथ इसके नागरिकों की बेहतरी के लिए अपने प्रयास जारी रखेंगे."

    undefined

    मूल रूप से दक्षिण कोरियाई कंपनी ह्यून्दे भारत में पिछले 25 वर्षों से अधिक समय से काम कर रही है और मारुति सुजुकी के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. यह वर्तमान में देश में सबसे बड़ा ऑटो निर्यातक होने के साथ-साथ भारत में 12 मॉडल बेचता है. कंपनी की तमिलनाडु में एक विशाल मैनुफैक्चरिंग प्लांट है जो घरेलू और निर्यातकों की मांग को पूरा करता है. ऑटोमेकर अपने नए कॉर्पोरेट मुख्यालय गुड़गांव में एक विशाल प्लांट में भी चला गया है.

    यह भी पढ़ें : ऑटो बिक्री जनवरी 2022: ह्यून्दे ने भारत में बेचीं 44,022 कारें

    ह्यून्दे ने पिछले साल दिसंबर में 2028 तक भारत में ₹4,000 करोड़ के निवेश की घोषणा की थी. कंपनी की योजना देश में छह इलेक्ट्रिक वाहन लाने की है जो स्थानीय रूप से बने होंगे और इसके 'ई-जीएमपी' वैश्विक मंच पर आधारित होंगे. ह्यून्दे मोटर्स इंडिया लिमिटेड (HMIL) के वर्तमान में पूरे भारत में 522 डीलर और 1,298 से अधिक सर्विस पॉइंट हैं. 

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें