लॉगिन

करोनावायरस लॉकडाउन के बीच ह्यूंदैई की मार्च सेल्स 65 फीसदी गिरी

मार्च 2020 में 26,900 यूनिट्स की बिक्री के साथ हुंदैई इंडिया की घरेलू साल-दर-साल बिक्री में 40 प्रतिशत की गिरावट आई है
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 1, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ह्यूंदैई मोटर इंडिया ने मार्च 2020 के लिए अपने बिक्री आंकड़ों की घोषणा कर  दी है. कोरियाई कंपनी ने पिछले महीने के दौरान कुल 32,279 गाड़ियां की बिक्री की है. मार्च 2019 से कंपनी की बिक्री में 65 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है जब उसने कुल 61,150 कारें बेचीं थी. मौजूदा कोरोनावायरस महामारी संकट के बीच ऑटो निर्माताओं ने अपने कर्मचारियों की स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए अस्थायी रूप से गाड़ियां बनाना बंद कर दिया है. देश भर के डीलर भी लॉकडॉउन के चलते बंद हैं. इन कारणों ने पिछले महीने की बिक्री की मात्रा को काफी प्रभावित किया है.

    m3hr3j38

    कंपनी ने हाल ही में बाज़ार में नई वर्ना को उतारा है

    मार्च 2020 में ह्यूंदैई इंडिया नें घरेलू बाज़ार में 26,300 गाड़ियां बेचीं जो पिछले साल इसी महीने के दौरान 40,350 कारों से करीब 40 प्रतिशत कम है. इस साल मार्च में कंपनी का निर्यात 5,979 यूनिट्स रहा, जो मार्च 2019 में 16,800 यूनिट्स था, इसका मतलब साल-दर-साल वॉल्यूम में 64 फीसदी की गिरावट.

    ये भी पढ़ें : कोरोना लॉकडाउनः विपरीत परिस्थिति में MG ने बिक्री में दर्ज की 10.32% बढ़ोतरी

    sqpkbb9s

    लॉकडॉउन शुरू होने से कुछ दिन पहले कंपनी ने नई क्रेटा भी लॉन्च की थी

    सिर्फ हुंडई ही नहीं बल्कि अन्य कार निर्माता भी वॉल्यूम में इसी तरह की गिरावट दर्ज कर रहे हैं क्योंकि ऑटो इंडस्ट्री के लिए आर्थिक संकट जारी है. भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भी इस साल मार्च के लिए वॉल्यूम में 47 फीसदी की गिरावट दर्ज की है, जबकि कमर्शल वाहन निर्माता अशोक लेलैंड और वोल्वो आयशर ने भी पिछले महीने के मुकाबले गिरावट दर्ज की है. कुल 1,499 बिके हुए वाहनों में 1,476 आयशर और बाकी वोल्वो के हैं जो पिछले साल कि तुलना में 82% की बहुत बड़ी गिरावट है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें