carandbike logo

ह्यूंदैई लाएगी लंबी दूरी तय करने वाली प्रिमियम इलैक्ट्रिक कार, जल्द बाजार में होगी लॉन्च

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai To Launch An Electric Vehicle After 2021
ह्यूंदैई अब कार रणनीति के सेंटर में इलैक्ट्रिक कारों को ले आई है. कंपनी लंबी दूरी तय करने वाली इलैक्ट्रिक कारों पर काम कर रही है जो चार्ज भी जल्दी होती हैं और एक बार चार्ज करने पर सैकड़ों किमी तक चलाई भी जा सकती है. कंपनी इसके लिए नया प्लैटफॉर्म तैयार कर रही है. जानें किस कंपनी ने इन्हें दिया आईडिया?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 18, 2017

हाइलाइट्स

  • ह्यूंदैई 2021 तक इलैक्ट्रिक कारों में लॉन्च करने का प्लान बना चुकी है
  • टेस्ला को मिली सराहना के बाद कंपनी ने इस क्षेत्र में कदम रखा है
  • कंपनी लंबी दूरी तय करने वाली कारें बनाएगी जो चार्ज भी जल्दी होंगी
ह्यूंदैई मोटर ने कन्फर्म किया है कि कंपनी की प्रोडक्ट रणनीति के सेंटर में अब इलेक्ट्रिक वाहन आ गए हैं. कंपनी की मानें तो अब ह्यूंदैई लंबी दूरी तय करने वाली प्रिमियम इलेक्ट्रिक कारें बनाने का प्लान बना रही है. इस कार के द्वारा कंपनी टेस्ला और बाकी प्रतिद्वंदियों से मुकाबला करने वाली है. टोयोटा मोटर कॉर्प की तरह ह्यूंडई ने भी पहले फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी वाली कारें बनाने के लिए कदम बढ़ाया था. लेकिन जब टेस्ला ने बैटरी से चलने वाली कारों पर काम करना शुरू किया और काफी सराहा भी गया. ऐसे में ह्यूंडई ने भी इसी तरह की इलेक्ट्रिक कारें बनाने का फैसला लिया है. बता दें कि चीन सरकार बैटरी से चलने वाली कारों को सपोर्ट भी कर रही है.
 
चीन के स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि, टोयोटा अब लंबी दूरी तक चलने वाली इलेक्ट्रिक कारें बना रही है. इतना ही नहीं ये कारें जल्दी चार्ज भी हो जाएंगी. साउथ कोरिया की ऑटोमेकर कंपनी ह्यूंदैई भी 2021 तक बाजार में इलेक्ट्रिक सिडान उतारने का प्लान बना रही है. कंपनी ऐसी कार बनाने जा रही है जो एक बार चार्ज करने पर 500 किमी तक चलाई जा सके. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी छोटी एसयूवी कोना का भी इलैक्ट्रिक वर्जन लाएगी जो एक बार चार्ज करने पर 390 किमी तक चलाई जा सकेगी. ह्यूंदैई के एग्ज़िक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट ली क्वांग-गुक ने बताया कि, हम इलैक्ट्रिक वाहन बनाकर ईको प्रेंडली कार रणनीति में अपने आप को मजबूत बना रहे हैं.
 
वैश्विक वाहन बिक्री में 5वें स्थान पर आने वाली कंपनी ह्यूंदैई इसकी सहायक कंपनी किआ मोटर्स मिलकर 3 प्लगइन वाहन बनाने जा रहे हैं. कंपनी की मानें तो 2020 तक ह्यूंदैई ईको फ्रेंडली कारों के कुल 31 मॉडल लॉन्च करने वाली है. न्यूज़ एजेंसी रूटर्स की खबर को कन्फर्म करते हुए ह्यूंदैई ने बताया कि कंपनी इलैक्ट्रिक वाहनों के लिए ऐसा प्लैटफॉर्म बना रही है जिससे इन कारों को लंबी दूरी तक चलाया जा सकेगा. गौरतलब है कि फिलहाल इलैक्ट्रिक कारों को ज्यादा दूरी तक नहीं चलाया जा सकता, ऐसे में ये कारें अभी उतने प्रचलन में भी नहीं आ सकी हैं.
 
(नोट : इस खबर को एनडीटीवी के स्टाफ ने एडिट नहीं किया है, यह न्यूज़ एजेंसी के माध्यम से ली गई खबर है.)
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल