carandbike logo

ह्यून्दे वेन्यू को इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ मिला एक नया E+ वैरिएंट, कीमत रु.8.23 ​​लाख

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Venue E+ With Electric Sunroof Launched At Rs 8.23 Lakh
बेस E वैरिएंट और S वैरिएंट के बीच में पेश किया गया, यह अब सनरूफ के साथ पेश किया जाने वाला वेन्यू का सबसे किफायती वैरिएंट भी है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 6, 2024

हाइलाइट्स

  • ह्यून्दे ने वेन्यू E+ लॉन्च कर दिया है
  • कीमत रु.8.23 ​​लाख (एक्स-शोरूम) है
  • सनरूफ के साथ वेन्यू का सबसे किफायती वैरिएंट बन गया है

ह्यून्दे मोटर इंडिया ने वेन्यू सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को एक नए वैरिएंट- E+ के साथ अपडेट किया है. यह वैरिएंट वेन्यू के वैरिएंट लाइनअप में बेस E वैरिएंट के ऊपर और S वैरिएंट के नीचे आता है. हालाँकि, इस वैरिएंट के बारे में मुख्य बात यह है कि यह अब सनरूफ के साथ पेश किया जाने वाला वेन्यू का सबसे किफायती वैरिएंट है. E+ की कीमत रु.8.23 ​​लाख (एक्स-शोरूम) है, जो इसे बेस E वैरिएंट से रु.29,000 अधिक महंगा बनाती है. यह वैरिएंट केवल 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जिसे पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

 

यह भी पढ़ें: ह्यून्दे एक्सटर S(O)+ और S+ ऑटोमेटिक वैरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, मिली सनरूफ

Venue

नए वैरिएंट में बेस ई वेरिएंट के फीचर्स शामिल हैं, जैसे कि डिजिटल क्लस्टर के साथ कलर टीएफटी मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी), 2-स्टेप रियर सीट बैकरेस्ट रिक्लाइन, साथ ही 6 एयरबैग, डे और नाइट आईआरवीएम, सभी सीटों के लिए 3 पॉइंट सीटबेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी) जैसे सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं.

 

इस अपडेट के साथ वेन्यू में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है. इसमें मिलने वाला 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन अधिकतम 82 बीएचपी की ताकत और 113.8 एनएम टॉर्क पैदा करता है, और केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. वेन्यू के अन्य इंजन विकल्पों में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल शामिल हैं, दोनों को 6-स्पीड मैनुअल के साथ पेश किया गया है. 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट में डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी हो सकता है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल