लॉगिन

भारत में अक्टूबर 2022 में वाहनों की बिक्री में 6% की वृद्धि दर्ज की गई

पिछले महीने, भारत में कुल मिलाकर 19,23,032 वाहनों की बिक्री हई, जो अक्टूबर 2021 में बेचे गए 18,10,856 वाहनों की तुलना में 6.1 प्रतिशत की वृद्धि है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 11, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने अक्टूबर 2022 के महीने के लिए ऑटो उद्योग की बिक्री संख्या जारी की है. पिछले महीने, भारत में कुल मिलाकर 19,23,032 वाहनों की बिक्री हई, जो अक्टूबर 2021 में बेचे गए 18,10,856 वाहनों की तुलना में 6.1 प्रतिशत की वृद्धि है. इन आंकड़ों में यात्री वाहन, तिपहिया, दोपहिया और क्वाड्रिसाइकिल शामिल हैं. यात्री वाहनों की बिक्री का बात करें तो, उद्योग ने कुल मिलाकर 2,91,113 वाहनों की बिक्री की, जो कि पिछले साल बिके 2,26,353 वाहनों की तुलना में 28.6 प्रतिशत की वृद्धि है.

    small

    अक्टूबर 2022 में यात्री वाहनों की बिक्री 29 फीसदी बढ़ी है.

    अक्टूबर 2022 में, उद्योग ने कुल 15,77,694 दोपहिया वाहनों की बिक्री की, जो 2021 में इसी महीने के दौरान बेचे गए 15,52,689 वाहनों की तुलना में मामूली 1.6 प्रतिशत की वृद्धि है. वहीं, तिपहिया सेगमेंट ने 54,154 वाहनों की सूचना दी जो पिछले साल बिके 31,812 वाहनों की तुलना में 70 प्रतिशत की वृद्धि थी.

    यह भी पढ़ें: अक्टूबर 2022 में त्योहारी अवधि के दौरान बिक्री 28.81 प्रतिशत बढ़ी: ऑटो डीलर संघ

    अप्रैल से अक्टूबर 2022 के बीच, उद्योग की कुल बिक्री 1,24,55,138 वाहनों की रही, जो 2021 में इसी अवधि के दौरान बेचे गए 98,44,119 वाहनों की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक था. इस दौरान यात्री वाहनों की बिक्री 22,27,853 इकाइयों की रही, दोपहिया वाहनों की बिक्री 99,76,158 इकाइयों को छू गई, और तिपहिया वाहनों की बिक्री 2,50,766 यूनिट तक पहुंच गई. वहीं कुल 361 क्वाड्रिसाइकिल की बिक्री हुई.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें