लॉगिन

इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस 1.9-लीटर डीजल ऑटोमैटिक लॉन्च, कीमत Rs. 19.99 लाख

इसुज़ु इंडिया ने वी-क्रॉस पिकअप को नए 1.9-लीटर डीजल इंजन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया है. जानें और कितनी बदली इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 20, 2019

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    इसुज़ु इंडिया ने वी-क्रॉस पिकअप ट्रक को नए 1.9-लीटर डीजल इंजन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया है. नई इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस ज़ैड-प्रेस्टीज लिमिटेड एडिशन कार है जिसके साथ नया इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन देने से इसकी कीमत सामान्य मॉडल से लगभग 3 लाख रुपए ज़्यादा हो गई है. पिक-अप का स्टैंडर्ड मॉडल 2.5-लीटर डीजल इंजन वाला है जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. नया इंजन सामान्य मॉडल में लगे 2.5-लीटर ऑइल बर्नर बीएस4 इंजन से ज़्यादा दमदार है जो 148 bhp पावर और 350 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है.

    8j76c1a8
    नई इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस ज़ैड-प्रेस्टीज लिमिटेड एडिशन कार है

    नई इसुज़ु वी-क्रॉस ज़ैड-प्रेस्टीज में अपडेटेड सेफ्टी किट दिया गया है जिसमें 6-एयरबैग्स शामिल हैं. बाकी फीचर्स में 7-इंच टास्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स कनेक्टिविटी, बाई-एलईडी हैडलैंप्स, 18-इंच अलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना और रूफ रेल्स शामिल हैं. अपग्रेड्स की बात करें तो इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस को नया इंटीरियर दिया गया है जिसमें डुअल-टोन ब्राउन और ग्रे पर्फोरेटेड लैदर सीट्स, डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स पर सॉफ्ट टच मटेरियल शामिल हैं. इस प्रिमियम पिक-अप छत पर लगे लाइव-सराउंड स्पीकर्स के साथ आती है.

    ये भी पढ़ें : Exclusive: नई जनरेशन सुज़ुकी जिम्नी भारत में की जाएगी लॉन्च, जिप्सी हो सकता है नाम

    3gfg9q6sइसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस को नया इंटीरियर दिया गया है

    इसुज़ु वी-क्रॉस तीन ट्रिम्स - स्टैंडर्ड, ज़ैड और नई लिमिटेड एडिशन ज़ैड प्रेस्टीज में उपलब्ध है. ज़ैड प्रेस्टीज वेरिएंट को चार कलर्स - सफायर ब्ल्यू, रूबी रैड, पर्ल व्हाइट और कॉस्मिक ब्लैक में पेश किया गया है, वहीं बाकी वेरिएंट्स ऑब्साइडिअन ग्रे और टाइटेनियम सिल्वर में लॉन्च किए गए हैं. इसुज़ु वी-क्रॉस लाइफस्टाइल पिक-अप है जो अपनी तरह का अकेला पिक-अप है और इसका कोई सीधा मुकाबला अबतक बाज़ार में मौजूद नहीं है. 4*4 के तौर पर देखें तो इसका मुकाबला जीप कम्पस ट्रेलहॉक और फोर्ड एंडेवर जैसी बाकी कारों के साथ होने वाला है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय इसुज़ू मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें