लॉगिन

कंपस के 5 साल पूरे होने पर जीप जल्द पेश करेगी एसयूवी का एक खास फिफ्थ एनिवर्सरी एडिशन

जीप इंडिया हमारे बाजार में अपनी कंपस एसयूवी के पांच साल पूरे होने पर कंपस के एक नए फिफ्थ एनिवर्सरी एडिशन को पेश करेगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 5, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    जीप कंपस ने भारतीय बाज़ार में पांच साल पूरे कर लिए हैं और ब्रांड हमारे बाजार में एक नए जीप कंपस फिफ्थ-एनिवर्सरी एडिशन के साथ इस अवसर का जश्न मनाएगा. जीप कंपस भारत में अमेरिकी कार निर्माता की पहली मास-मार्केट पेशकश थी और यह पहली बार अगस्त 2017 में पेश की गई थी. हमारे बाजार में कंपस, जीप इंडिया का काफी सफल और सबसे ज्यादा बिक्री वाला मॉडल रहा है. कंपनी ने मॉडल को ताजा रखने के लिए भारत में कंपस के कई सीमित एडिशन भी पेश किए, इससे पहले कंपनी ने पिछले साल इसे उचित मध्य-जीवन बदलाव दिया गया है.

    77ifv47s

    इस साल की शुरुआत में, जीप ने भारत में कंपस फेसलिफ्ट का नाइट ईगल एडिशन भी पेश किया था, जो भारत में बिक्री के लिए वर्तमान कंपस का अनिवार्य रूप से ऑल-ब्लैक थीम वाला ट्रिम था और इसमें बाहर और अंदर दोनों तरफ काफी चमकदार ब्लैक ट्रीटमेंट मिलता है. इसके अलावा इसके जो सिग्नेचर डिजाइन वाले छल्ले हैं उन्हें भी ब्लैक किया गया है, साथ ही 18-इंच के काले एलॉय व्हील, काली छत , ग्लॉस ब्लैक विंग मिरर और फॉग लैंप बेजल्स के साथ एक चमकदार काली ग्रिल मिलती है.

    यह भी पढ़ेँ: जीप कंपस नाइट ईगल एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 21.95 लाख से शुरू

    नई जीप कंपस फिफ्थ-एनिवर्सरी एडिशन के अंदर और बाहर दोनों जगह समान ट्रीटमेंट मिलने की उम्मीद है.  माना जा रहा है कि, यांत्रिक रूप से कार के अपरिवर्तित रहने की उम्मीद है. इसे आजमाए हुए पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा. डीजल 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर मल्टीजेट टर्बो यूनिट है जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है और पेट्रोल 1.4-लीटर मल्टीएयर टर्बो पेट्रोल यूनिट है जो 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें