लॉगिन

कबीरा मोबिलिटी और कतर का अल-अब्दुल्ला ग्रुप उत्तर प्रदेश में ईवी प्लांट लगाएगा

50 एकड़ भूमि में फैले 1,20,000 यूनिट प्रति माह की क्षमता वाले नए प्रोडक्शन प्लांट में 8 असेंबली लाइनें होंगी और यह असेंबली लाइन और परीक्षण लाइन पूरी तरह से ऑटोमेटिक इन्वेंट्री प्रबंधन प्रणाली, रोबोटिक चेसिस वेल्डिंग लाइन बैटरी पैक से लैस होगा.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 14, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कबीरा मोबिलिटी ने शनिवार को कहा कि वह कतर के सहयोगी अल-अब्दुल्ला समूह के साथ उत्तर प्रदेश के जेवर में एक नया प्रोडक्शन प्लांट लगाने के लिए ₹300 करोड़ का निवेश करेगी. 50 एकड़ भूमि में फैले 1,20,000 यूनिट प्रति माह की क्षमता वाले नए प्रोडक्शन प्लांट में आठ असेंबली लाइनें होंगी और यह असेंबली लाइन और परीक्षण लाइन पूरी तरह से ऑटोमेटिक इन्वेंट्री प्रबंधन प्रणाली, रोबोटिक चेसिस वेल्डिंग लाइन और पूरी तरह से ऑटोमेटिक बैटरी पैक से लैस होगा.

    जयबीर सिवाच, कबीरा मोबिलिटी, सीईओ ने कहा, “कबीरा मोबिलिटी में हम अपने प्रोडक्शन के लिए एक मजबूत विनिर्माण बुनियादी ढांचे के निर्माण के अपने प्रयासों में अटूट हैं. इलेक्ट्रिक वाहन बाजार उम्मीदों से आगे निकल रहा है, दो से तीन गुना तेजी से बढ़ रहा है, यह जरूरी है कि हम वक्र से आगे रहें.

    यह भी पढ़ें: कबीरा मोबिलिटी की हमीस 75 कमर्शियल डिलेवरी e-स्कूटर लॉन्च, कीमत ₹ 89,600

    इस नए प्लांट से 7000 व्यक्तियों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है. कबीरा मोबिलिटी का कर्नाटक के धारवाड़ में पहले से ही 40,000 यूनिट प्रति माह और दो असेंबली लाइन की क्षमता वाला एक प्रोडक्शन प्लांट है. झावर, उत्तर प्रदेश में नया प्लांट आज सबसे तेजी से विकसित होने वाले और अप्रयुक्त बाजारों में से एक है. यह निवेश उत्तर प्रदेश के इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण का हब बनने के विजन के अनुरूप है.

    यह भी पढ़ें: कबीरा मोबिलिटी इलेक्ट्रिक बाइक्स को मिलीं 6,000 से ज़्यादा बुकिंग

    कबीरा मोबिलिटी के उत्तर भारत प्लांट में 14,40,000 वाहनों की वार्षिक उत्पादन क्षमता और दक्षिण भारत प्लांट से 4,80,000 वाहनों की वार्षिक उत्पादन क्षमता होने की उम्मीद है. कंपनी की योजना 2023-24 में 2,50,000 यूनिट, 2024-25 में 7,75,000 यूनिट और 2025-26 में 14,50,000 यूनिट तक उत्पादन बढ़ाने की है.

    भारत भर में लगभग 40 स्टोर के साथ, कबीरा मोबिलिटी देश भर में अपने नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए दिसंबर 2023 तक 130 से अधिक स्टोर खोलकर भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्पेस में एक लीडर के रूप में अपनी पहुंच का विस्तार करना और अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहती है.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on February 14, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें