carandbike logo

दिसंबर में लॉन्च से पहले कावासाकी KLX 230 भारत में हुई पेश

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kawasaki KLX 230 Debuts In India Ahead Of December Launch
केएलएक्स 230 भारत में कावासाकी की पहली रोड-लीगल डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 17, 2024

हाइलाइट्स

  • कावासाकी KLX 230 को भारत में पेश किया गया
  • इसमें 233cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है
  • बुकिंग शुरू, कीमतों की घोषणा दिसंबर में की जाएगी

KLX 230 भारत में पेश होने वाली पहली डुअल-स्पोर्ट रोड-लीगल मोटरसाइकिल है. यह एक क्लासिक डुअल उद्देश्य वाले डिज़ाइन को दिखाती है, जिसमें एक पतली और लंबी प्रोफ़ाइल, लंबा सस्पेंशन ट्रैवल, बड़े वायर-स्पोक व्हील और एक लंबी सीट शामिल है. चूंकि यह मोटरसाइकिल रोड-लीगल है, इसलिए यह एलईडी हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर्स, रियर-व्यू मिरर और डुअल उद्देश्य वाले टायर जैसी आवश्यक फीचर्स के साथ आती है.

 

यह भी पढ़ें: कावासाकी KLX 230 S 17 अक्टूबर को होगी लॉन्च

Kawasaki KLX 230

KLX 230 की कीमतों की घोषणा दिसंबर 2024 में की जाएगी

 

KLX 230 में सामने 37 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे यूनी-ट्रैक लिंक्ड मोनोशॉक दिया गया है. इसमें 21-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर वायर-स्पोक व्हील लगे हैं, जो डुअल उद्देश्य वाले टायरों के साथ आते हैं. बाइक में दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक से दिये गए हैं, जो डुअल चैनल एबीएस के साथ आते हैं. ग्राउंड क्लीयरेंस 265mm है जबकि सीट की ऊंचाई 880mm है वहीं इसका वजन 139 किलोग्राम है. फ्यूल टैंक की क्षमता 7.6 लीटर आंकी गई है.

Kawasaki KLX 230 S

इसमें 233cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है

 

पावरट्रेन की बात करें तो कावासाकी KLX 230 एक एयर-कूल्ड 233 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है, जो 8,000 आरपीएम पर 19.73 बीएचपी की ताकत और 6,000 आरपीएम पर 20.3 एनएम टॉर्क बनाता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

Kawasaki KLX 230 1

ग्राउंड क्लीयरेंस 265mm है जबकि सीट की ऊंचाई 880mm है

 

कावासाकी KLX 230 के लिए क्यूरेटेड एक्सेसरीज़ की एक सीरीज़ भी पेश करती है जैसे कि रियर कैरियर, हैंड गार्ड सेट, स्किड प्लेट, फ्रेम कवर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, इंजन गार्ड, हैंडलबार पैड और निचली सीटें शामिल हैं.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय कावासाकी मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल