carandbike logo

नई कावासाकी निन्जा 300 BS6 भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 3.18 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kawasaki Ninja 300 BS6 Launched In India Priced At 3 Lakh 18 Thousand Rupees
BS4 मॉडल से तुलना करें तो बाइक का BS6 मॉडल करीब रु 20,000 महंगा है, लेकिन इसकी डिज़ाइन और इंजन में बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 3, 2021

हाइलाइट्स

    कावासाकी ने भारत में आखिरकार BS6 इंजन के साथ निन्जा 300 लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 3.18 लाख तय की गई है. कावासाकी निन्जा 300 भारत में कंपनी की सबसे किफायती मोटरसाइकिल है और इसके BS4 मॉडल की बिक्री दिसंबर 2019 में बंद की गई थी क्योंकि अप्रैल 2020 से BS6 नियमों को लागू किया जाना था. कंपनी ने 2020 के मध्य तक नई बाइक लॉन्च करने का प्लान बनाया था, लेकिन महामारी के चलते इस काम में देरी हुई है. BS4 मॉडल से तुलना करें तो बाइक का BS6 मॉडल करीब रु 20,000 महंगा है, लेकिन इसकी डिज़ाइन और इंजन में बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं.

    r48tu84cनए डीकल्स के साथ 3 रंग मिलेंगे जो दमदार कावासाकी बाइक्स से प्रेरित हैं

    कावासाकी निन्जा 300 BS6 के साथ पहले जैसा 296 सीसी पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 38.4 बीएचपी ताकत और 27 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है जो असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ आता है. नई बाइक को BS4 मॉडल की तर्ज़ पर समान फ्रेम, अगले हिस्से में 37 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क्स, पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन, एंड्योरेंस से लिए ब्रेक्स के साथ डुअल-चैनल ABS, सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल और MRF टायर्स के साथ 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : नई होंडा CB 350 RS भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 1.96 लाख

    u7alpk7नए रंगों में लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और इबोनी शामिल हैं

    कुल मिलाकर कावासाकी इंडिया ने नई निन्जा 300 को पहले जैसा ही रखा है. यहां आपको नए डीकल्स के साथ 3 रंग मिलेंगे जो दमदार कावासाकी बाइक्स से प्रेरित हैं. नए रंगों में लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और इबोनी शामिल हैं. कंपनी ने बाइक की कीमतों में इज़ाफा किया है जिससे मुकाबले के हिसाब से नई निन्जा 300 काफी महंगी हो गई है, नज़दीकी टक्कर देने वाली टीवीएस अपाचे आरआर 310 और केटीएम आरसी 390 इससे काफी कम कीमत पर बिक रही हैं. नई मोटरसाइकिल को देशभर की 29 कावासाकी डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय कावासाकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल