लॉगिन

4 साल से भी कम समय में किआ ने 5 लाख सेल्टॉस की बिक्री का आंकड़ा पार किया

सेल्टॉस को अगस्त 2019 में भारतीय बाज़ार में उतारा गया था, जिसके बाद से कंपनी ने महज चार के भीतर सेल्टॉस की 5 लाख कारों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 6, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    सेल्टॉस किआ मोटर्स की भारत में पहली एसयूवी थी, जिसे कंपनी ने  चार साल पहले लॉन्च किया था. अब इस लोकप्रिय एसयूवी ने भारत में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. कॉम्पैक्ट एसयूवी, जो ह्यून्दे क्रेटा और मारुति सुजुकी ग्रांड विटारा को टक्कर देती है, ने अगस्त 2019 में अपनी शुरुआत के बाद से पांच लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. कोरियाई कार निर्माता ने सोमवार प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा,  कि सेल्टॉस देश में सबसे तेज़ 5 लाख कारों की बिक्री का मील का पत्थर पार करने वाली एसयूवी बनी है. सेल्टॉस एसयूवी पिछले चार वर्षों से कोरियाई वाहन निर्माता के लिए सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा है, जो भारत में इसकी कुल बिक्री में 55 प्रतिशत का योगदान देती है.

    2024 Kia Seltos front 2022 11 18 T07 05 00 281 Z

    किआ अपनी सेल्टॉस एसयूवी को आंध्र प्रदेश में स्थित अपने अनंतपुर प्लांट में बनाता है. यह किआ की ओर से विदेशी बाजारों में सर्वाधिक निर्यात किया जाने वाला मॉडल भी है. किआ अब तक भारत में बनी 1.35 लाख सेल्टॉस को लगभग 100 देशों में निर्यात कर चुकी है. मेड-इन-इंडिया किआ सेल्टॉस एसयूवी मध्य पूर्व, अफ्रीका, मध्य और दक्षिण अमेरिका के साथ-साथ एशिया प्रशांत क्षेत्र के देशों में बेची जाती हैं. किआ इंडिया के एमडी और सीईओ ताए-जिन पार्क ने कहा, "2023 की पहली तिमाही के दौरान लगभग 27,159 कारों की कुल बिक्री के साथ, सेल्टॉस 9000 से अधिक कारों की औसत मासिक बिक्री जारी रखता है, भले ही इस सेग्मेंट में कई नए वाहन आ गए हों. "

     

    यह भी पढ़ें: किआ सेल्टॉस एक्स-लाइन फेसलिफ्ट टैस्टिंग के दौरान आई नज़र

     

    इस साल मार्च में, किआ ने सेल्टॉस एसयूवी को उन बदलावों के साथ बदला था, जो इसे BS6 फेज़ 2 उत्सर्जन मानदंडों के अनुकूल बनाते हैं. अपग्रेड के हिस्से के रूप में, 2023 किआ सेल्टॉस में अब बदला हुआ पेट्रोल इंजन है जो E20 ईंधन के लिए तैयार हैं. इसके अलावा इसमें एक 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जिसने 1.4-लीटर T-GDI इंजन की जगह ली है. यह इंजन ह्यून्दे द्वारा भी कुछ मॉडलों में इस्तेमाल किया जाता है और 158 बीएचपी की ताकत और 253 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. सेल्टॉस भी 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. नई सेल्टॉस की कीमत अब ₹10.89 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

     

    उम्मीद की जा रही है कि किआ जल्द ही भारत में सेल्टॉस का फेसलिफ्ट वैरिएंट लॉन्च करेगी. एसयूवी को पिछले साल वैश्विक बाजारों में पेश किया जा चुका है. फ्लैगशिप किआ एसयूवी ऑल-व्हील ड्राइव, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स के साथ सभी वैरिएंट में मानक के रूप में आती है. एसयूवी के लुक को भी नए सिरे से डिजाइन किए गए फ्रंट फेस और नई ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ बदला गया है. किआ ने सेल्टॉस फेसलिफ्ट के कैबिन को भी नए फीचर्स के साथ बदला दिया है,  जैसे एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि,  इसमें लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब के अलावा फॉक्स लेदर सीट्स भी हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on June 6, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें