KTM 250 ऐडवेंचर की कीमतों में Rs. 25,000 तक कटौती, अगस्त तक मिलेगा लाभ
हाइलाइट्स
बजाज ऑटो ने अस्थाई रूप से KTM 250 ऐडवेंचर मोटरसाइकिल की कीमतों में रु 25,000 की कटौती की है. इस घटी हुई कीमत का फायदा ग्राहकों को अगस्त 2021 के अंत तक मिलेगा. इस कटौती का उद्देश्य KTM 250 ऐडवेंचर की बिक्री को KTM 200 ड्यूक और KTM 250 ड्यूक के स्तर तक पहुंचाना है. फिलहाल बजाज की सबसे सस्ती ऐडवेंचर बाइक की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 2.30 लाख हो गई है जो पहले रु 2.55 लाख थी. कीमतों में कटौती के अलावा कंपनी ने बाइक में कोई बदलाव नहीं किया है. गौरतलब है कि बजाज ने हाल में सभी KTM और हुस्कवर्ना बाइक्स की कीमतें बढ़ाई हैं, उस समय 250 एडीवी की कीमतों में रु 256 की मामूली बढ़ोतरी की गई थी.
KTM 250 ऐडवेंचर दिखने में लगभग अपने दमदार मॉडल जैसी ही है. वजह है 250 ऐडवेंचर में इस्तेमाल बॉडीवर्क, चेसिस और साइकिल पार्ट्स 390 ऐडवेंचर से लिए गए हैं. इन दोनों मॉडल में फर्क सिर्फ अलग रंगों और डीकल्स का है, इसके अलावा बाइक का फ्यूल टैंक भी बेहतर बनाया गया है, हालांकि कुल मिलाकर KTM की ये दोनों मोटरसाइकिल लगभग समान दिखाई पड़ती हैं. दोनों में बाकी बदलावों की बात करें तो इनमें स्टील का हैंडल, हेलोजेन हैडलाइट और एलसीडी कंसोल शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री नागपुर में होगी शुरू, जल्द खुलेगी बुकिंग
बाइक के साथ दमदार इंजन दिया गया है जो 248.8 सीसी का है और वही इंजन है जो कंपनी मौजूदा KTM 250 ड्यूक के साथ उपलब्ध करा रही है. ये इंजन हुस्कवार्ना मोटरसाइकिलों में भी लगाया गया है जो 9,000 आरपीएम पर 29.5 बीएचपी और 7,500 आरपीएम पर 24 एनएम पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है. जब आप इस बाइक को ऑफ-रोडिंग के लिए ले जाते हैं तो 200 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस के साथ अगले हिस्से में 19-इंच का पहिया और पिछले हिस्से में 18-इंच का पहिया इस काम में आपकी बहुत बड़ी मदद करते हैं. KTM 250 ऐडवेंचर के साथ सामान्य तौर पर डुलल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम या कहें तो एबीएस दिया गया है.