carandbike logo

KTM ने जारी की नई मोटरसाइकिल की झलक, 26 जनवरी 2021 को होगी पेश

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
KTM Teases New Motorcycle To Be Revealed On 26 January 2021
केटीएम ने नए मॉडल की झलक जारी की है और इसी दिन कंपनी अपनी नई मोटरसाइकिल से पर्दा हटाने वाली है. जानें किस नई तकनीक के साथ पेश होगी?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 19, 2021

हाइलाइट्स

    भारत के लिए 72वां गणतंत्र दिवस पहले से एक खास दिन है और इसे और दिलचस्प बनाने के लिए दो प्रिमियम मोटरसाइकिल निर्माता अपने वाहनों से पर्दा हटाने वाले हैं. हमने आपको पहले ही 2021 ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस की जानकारी दे दी है जिसे दुनियाभर के सामने 26 जनवरी को पेश किया जाएगा और अब हम आपको बता रहे हैं केटीएम की नई मोटरसाइकिल के बारे में. केटीएम ने नए मॉडल की झलक जारी की है और इसी दिन कंपनी अपनी नई मोटरसाइकिल से पर्दा हटाने वाली है. इंटरनेट पर मिली रिपोर्ट की मानें तो, नई बाइक 2021 केटीएम 1290 सुपर ऐडवेंचर है जो संभवतः रडार आधारित अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल तकनीक के साथ आएगी.

    3j3ocfl4टैस्टिंग के दौरान इस मॉडल को नए और बदले हुए चेसिस के साथ देखा गया है

    नई केटीएम 1290 सुपर ऐडवेंचर की स्पाय फोटो कुछ महीने पहले से इंटरनेट पर साझा की जा रही हैं और केटीएम ने साल 2021 के लिए बाकी सभी 1290 मॉडल्स से पर्दा हटा लिया है. टैस्टिंग के दौरान इस मॉडल को नए और बदले हुए चेसिस के साथ देखा गया है, इसके अलावा मोटरसाइकिल में केटीएम की रडार से चलने वाली अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल तकनीक भी दी गई है. KTM ने गलती से अपनी यूरोपीय वेबसाइट पर नई मोटरसाइकिल का वेबपेज भी चढ़ा दिया था जो तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया.

    ये भी पढ़ें : KTM और हुस्कवार्ना मोटरसाइकिल की कीमतों में ₹ 4,485 तक बढ़ोतरी

    रडार से चलने वाला अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम आधुनिक राइडर असिस्टेंस सिस्टम में सबसे बड़ा फीचर है जिसपर बाकी निर्माता कंपनियां भी काम कर रही हैं. बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने रडार से चलने वाले क्रूज़ कंट्रोल के साथ बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी से पर्दा हटा लिया है. डुकाटी ने पहले ही रडार तकनीक अपनी मल्टीस्ट्राडा वी4 के साथ पेश कर दी है. जनवरी 2021 में केटीएम ने रडार से चलने वाले क्रूज़ कंट्रोल का पेटेंट फाइल किया है और अब कंपनी 2021 केटीएम 1290 सुपर ऐडवेंचर के साथ नई तकनीक पेश करने वाली है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय केटीएम मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल