लॉगिन

भारत में बनी निसान मैग्नाइट एएमटी को दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च किया गया

एसूयूवी का एएमटी वेरिएंट वहां तीन वेरिएंट में उपलब्ध है जिसने नाम हैं विसिया, एसेंटा और एसेंटा प्लस.
Calendar-icon

द्वारा शम्स रजा नकवी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 26, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    निसान ने हाल ही में भारत में मैग्नाइट एएमटी को रु 6.50 लाख(एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. अब कंपनी ने यही मॉडल दक्षिण अफ्रीका में पेश किया है.  AMT वहां तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनके नाम Visia, Acenta और Acenta Plus हैं और इसकी शुरुआती कीमत है R 243,900.

    Nissin Magnite E Zshift 43 1

    सबकॉम्पैक्ट एसयूवी पर 19.70 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा किया गया है.

     

    फीचर्स की बात करें तो मैग्नाइट एएमटी का बेस वेरिएंट 16-इंच स्टील व्हील, हैलोजन हेडलैंप, पावर विंडो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 2-DIN ऑडियो सिस्टम और क्लाइमेट कंट्रोल के साथ आता है.  बीच के एसेंटा वेरिएंट में अलॉय व्हील और ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है.  वहीं सबसे महंगे एसेंटा प्लस वेरिएंट में एलईडी हेडलैंप, टीपीएमएस, रिवर्स कैमरा और इंटेलिजेंट क्रूज़ कंट्रोल भी मिलता है.

    यह भी पढ़ें: निसान मैग्नाइट ईज़ी-शिफ्ट की शुरूआती कीमतें अब 30 नवंबर 2023 तक रहेंगी मान्य

    मैग्नाइट एएमटी 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है जिसे निसान ईज़ी-शिफ्ट कहता है. इसे 1.0-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा गया है जो 71 bhp और 96 Nm का टॉर्क पैदा करता है.  सबकॉम्पैक्ट एसयूवी पर 19.70 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा किया गया है, जो मैनुअल वेरिएंट से थोड़ा अधिक है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें