लॉगिन

महिंद्रा ने 14 अप्रैल, 2022 से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की

कंपनी की कारों की एक्स-शोरूम कीमतों में मॉडल और वैरिएंट के आधार पर रु 10,000 से लेकर रु 63,000 तक की बढ़ोतरी की गई है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 14, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    भारत की प्रमुख ऑटोमोटिव कंपनियों में से एक, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने आज अपने वाहनों की रेंज पर 2.5% की वृद्धि की घोषणा की है. इसके परिणामस्वरूप कंपनी की कारों की एक्स-शोरूम कीमतों में मॉडल और वैरिएंट के आधार पर रु 10,000 से लेकर रु 63,000 तक की बढ़ोतरी की जाएगी. मूल्य वृद्धि गुरुवार यानि 14 अप्रैल, 2022 से लागू होगी. फिल्हाल यह साफ नही है कि जिन ग्राहकों ने पहले से कारें बुक कर रखी हैं उनको बढ़ी हुई कीमत चुकानी होगी या नहीं.

    5g399heg

    महिंद्रा का कहना है कि असर को कम करने के लिए उसने पूरी बढ़ी हुई लागत का प्रभाव ग्राहकों पर नहीं डाला है  

    कंपनी के मुताबिक कीमतों में बढ़ोतरी प्रमुख वस्तुओं जैसे स्टील, एल्युमीनियम, पैलेडियम आदि की कीमतों में निरंतर वृद्धि का परिणाम है. उसका कहना है कि इस असर को कम करने के लिए पूरी बढ़ी हुई लागत का प्रभाव ग्राहकों पर नहीं डाला है और वृद्धि को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए आवश्यक पहल की है. महिंद्रा का कहना वह अपने बिक्री और डीलर नेटवर्क के साथ काम कर रही है ताकि ग्राहकों को उचित रूप से नई कीमतों के बारे में बताया जा सके.

    यह भी पढ़ें: सैंगयॉन्ग मोटर्स को नहीं खरीद रहा एडिसन, महिंद्रा ने कहा रद्द हुई डील

    महिंदा से पहले अप्रैल के महीने में कई कार निर्माता वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर चुके हैं. बिक्री के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने पहले ही घोषणा की है कि वह अप्रैल 2022 में वाहनों की कीमतों में वृद्धि करेगी. मारुति ने कीमतों में वृद्धि की मात्रा का खुलासा नहीं किया है, हालांकि, कंपनी ने कहा है कि बढ़ोतरी विभिन्न मॉडलों के लिए अलग-अलग होगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें