लॉगिन

महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी रेंज की चार्जिंग के लिए चार्ज+ ज़ोन के साथ साझेदारी की

चार्ज+ जोन चालू वित्त वर्ष (मार्च 2023) के अंत तक 25 शहरों और 10,000 किलोमीटर के हाइवे में 2,500 से अधिक चार्जिंग पॉइंट का नेटवर्क लागएगी.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 28, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी जल्द आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी रेंज के लिए चार्जिंग नेटवर्क लगाने के लिए एक ईवी चार्जिंग नेटवर्क कंपनी चार्ज+ जोन के साथ साझेदारी की है. कंपनी का कहना है कि चार्ज+ ज़ोन चालू वित्त वर्ष (मार्च 2023) के अंत तक 25 शहरों और 10,000 किमी के हाइवे पर 2,500 से अधिक चार्जिंग पॉइंट का नेटवर्क लगाएगी. साझेदारी के हिस्से के रूप में, चार्ज+ ज़ोन और महिंद्रा विभिन्न स्थानों पर डीसी फास्ट चार्जर्स लगाएंगे. इसमें महिंद्रा, उसके सहयोगियों और समूह कंपनियों के दफ्तर भी शामिल होंगे.

    Mahindra

    साझेदारी का ऐलान करते हुए दोनो कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी.

    महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव सेक्टर के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, "चार्ज+ जोन के साथ हमारी साझेदारी हमारे सभी ग्राहकों के लिए मजबूत ईवी ढांचा सुनिश्चित करेगी. हम इलेक्ट्रिक के बड़े पैमाने पर अपनाने में तेजी लाने के लिए टिकाऊ, लाभदायक और कुशल ईवी समाधान लाने पर काम कर रहे हैं. हमें अपनी जल्द ही लॉन्च होने वाली XUV400 EV सहित भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की हमारी आगामी रेंज के लिए उनके साथ हाथ मिलाने की खुशी है."

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा और स्टेटिक ने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग के लिए साझेदारी की

    चार्ज+ज़ोन का लक्ष्य देश में 10 लाख से अधिक चार्जिंग पॉइंट्स का नेटवर्क बनाना है. कंपनी के पास वर्तमान में 650 से अधिक ईवी चार्जिंग स्टेशनों में 1,450 से अधिक चार्जिंग पॉइंट हैं और यह दैनिक आधार पर लगभग 5,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की सेवा करते हैं. कंपनी ने देश में 1,000 किलोमीटर से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों पर तार्जर लगाए हैं. इसमें गुजरात-महाराष्ट्र राष्ट्रीय राजमार्ग पर 20 मानव रहित, ऐप-चालित, सुपरफास्ट ईवी चार्जिंग पॉइंट का नेटवर्क शामिल है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें