लॉगिन

महिंद्रा एसयूवी के उत्पादन में बीते महीने आई 5.3 प्रतिशत की कमी

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले महीने देश में 18,261 एसयूवी का निर्माण किया, अक्टूबर 2021 में बने 19,286 वाहनों की तुलना में कंपनी ने 5.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 13, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नवंबर 2021 में अपने वाहनों की उत्पादन संख्या की घोषणा कर दी है. भारतीय यूवी निर्माता ने पिछले महीने 18,261 वाहनों का उत्पादन किया, जो नवंबर 2020 में बने 18,119 वाहनों की तुलना में 0.7 प्रतिशत की मामूली साल-दर-साल (YoY) वृद्धि दर्ज दिखाता है. वहीं कंपनी ने अक्टूबर 2021 में 19,286 एसयूवी का उत्पादन किया था. इस लिहाज़ से महीने-दर-महीने (MoM)के हिसाब से कंपनी ने वाहनों के उत्पादन में 5.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. महिंद्रा ने ऐलान किया कि उसने नवंबर 2021 की दूसरी तिमाही में सेमीकंडक्टर की कमी के कारण कुल 32,000 वाहनों के उत्पादन का नुकसान देखा है.
    i0ndc7e8पिछले महीने महिंद्रा ने भारत में 1,317 इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स का उत्पादन किया.

    तिपहिया और हल्के कार्मशियल वाहनों को मिलाकर महिंद्रा ने पिछले महीने 420 वाहनों का निर्माण किया जो कि बीते साल इसी महीने निर्माण की गई 4,046 यूनिट्स के मुकाबले काफी कम था. इसका मतलब है कि उत्पादन में कंपनी ने 89.6 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की है.

    नवंबर 2021 में कंपनी ने भारत में ट्रिओ इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की 1,317 यूनिट्स का निर्माण किया जो नवंबर 2020 में बनी 809 यूनिट्स की तुलना में 62.7 प्रतिशत की वृद्धि है. वहीं नवंबर 2021 में कंपनी के कर्मशियल वाहनों का उत्पादन घटकर 15,742 यूनिट्स रह गया. पिछले साल इसी महीने 20,040 यूनिट्स का उत्पादन हुआ था, यानि इस बार 21.4 प्रतिशत की कमी आई है.

    यह भी पढ़ें : महिंद्रा ने साल के अंत में अपनी SUVs पर ₹ 82,000 तक छूट की घोषणा की

    बिक्री के लिहाज से नवंबर 2021 में महिंद्रा की कुल ऑटो बिक्री (पैसेंजर वाहन + कार्मशियल वाहन + निर्यात) पिछले साल के इसी महीने में बेचे गए 42,731 वाहनों की तुलना में 40,102 यूनिट्स रह गया, जो साल-दर-साल (YoY) 6.15 प्रतिशत की गिरावट है. हालांकि, यूटिलिटी व्हीकल (यूवी) सेगमेंट में पिछले महीने 19,384 यूनिट्स की हिस्सेदारी रही, जो नवंबर 2020 में बेचे गए 17,971 वाहनों की तुलना में 8 प्रतिशत की वृद्धि है. कंपनी ने नवंबर 2021 में भारत से 3,101 वाहनों का निर्यात भी किया, जिसमें 656 एसयूवी थीं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें