लॉगिन

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर बनी टोयोटा टायसर 3 अप्रैल को होगी लॉन्च

टोयोटा टायसर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का रीबैज मॉडल होगा और 1.2 लीटर K सीरीज पेट्रोल इंजन पर चलेगा.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 17, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • टोयोटा ने अगस्त 2023 में "अर्बन क्रूजर टायसर" नाम को ट्रेडमार्क किया था
  • कार का सीएनजी मॉडल भी पेश किए जाने की उम्मीद है
  • टायसर को फ्रोंक्स का 1.0 लीटर टर्बो इंजन भी मिल सकता है

टोयोटा टायसर 3 अप्रैल को भारत में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार है. यह मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का एक रीबैज मॉडल है और इसे फ्रोंक्स का ही 1.2-लीटर, के-सीरीज़ इंजन मिलने की उम्मीद है. टोयोटा ने अगस्त 2023 में "अर्बन क्रूजर टायसर" नाम को ट्रेडमार्क किया था, जो इस नई क्रॉसओवर का नाम हो सकता है.
 

image?url=https%3A%2F%2Fimages

फ्रोंक्स के मुकाबले बदलावों में नए अलॉय व्हील शामिल हो सकते हैं. 

 

फ्रोंक्स के मुकाबले बदलावों में कार को नई ग्रिल, बदली हुई हेडलैंप और टेललैंप और नए अलॉय व्हील शामिल हो सकते हैं. कैबिन का लुक समान होने की उम्मीद है, जिसमें ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा. अन्य फीचर्स में वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, कनेक्टेड कार तकनीक और रियर एसी वेंट शामिल होंगे. 
 

यह भी पढ़ें: लेक्सस LM 350h लग्ज़री एमपीवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत रु.2 करोड़ 

से शुरू 
 

कार का 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर के-सीरीज़ इंजन 88.5 बीएचपी और 113 एनएम टॉर्क पैदा करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक हो सकते हैं. साथ ही कार का सीएनजी मॉडल भी पेश किए जाने की उम्मीद है. 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें