लॉगिन

मारुति सुज़ुकी ने भी बढ़ाई कारों की कीमत, 34,494 रुपये तक का इज़ाफा

बजट के ठीक बाद देश की कई कार निर्माता कंपनियों ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। टाटा मोटर्स और ह्युंडई के बाद देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी ने भी अपनी कारों की कीमत में इज़ाफा करने का फैसला किया है।
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 3, 2016

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    बजट के ठीक बाद देश की कई कार निर्माता कंपनियों ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। टाटा मोटर्स और ह्युंडई के बाद देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी ने भी अपनी कारों की कीमत में इज़ाफा करने का फैसला किया है।

    साल 2016-17 के आम बजट में ऑटोमोबिल कंपनियों पर इंफ्रास्ट्रक्चर सेस लगाने के सरकार के फैसले के बाद कारों की कीमत में बढ़ोतरी होनी तय है। मारुति सुज़ुकी ने भी कारों के मॉडल के हिसाब से 1,441 रुपये से लेकर 34,494 रुपये तक का इज़ाफा किया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक हर मॉडल पर कितने रुपये का इज़ाफा किया है इसके बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

    पढें: मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा का इंतज़ार खत्म, 8 मार्च को होगी भारत में लॉन्च

    हालांकि, इस इज़ाफे के बीच अच्छी खबर ये है कि कंपनी ने मारुति सुज़ुकी सियाज़ और मारुति सुज़ुकी अर्टिगा के डीज़ल वेरिएंट की कीमत में कोई इज़ाफा नहीं किया है। दरअसल, इन दोनों कारों के डीज़ल वेरिएंट में स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम (SHVS) लगा है जिसपर सरकार ने छूट दे रखी है। गौरतलब है कि भारत सरकार इन दिनों हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक गाड़ियों को तेज़ी से अपनाने पर ज़ोर दे रही है। जिसके लिए सरकार ने FAME (Faster Adoption and Manufacturing of (Hybrid &) Electric Vehicles in India) स्कीम की भी शुरुआत की है।

    जानिए, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा की 9 खास बातें

    इन दिनों कई कार कंपनियां इको-फ्रेंडली कार बनाने पर खासा ध्यान केंद्रित कर रही हैं। मारुति सुज़ुकी ने भी अपने प्रोडक्ट लाइन-अप में कई सीएनजी कारों को भी शामिल किया है।

    8 मार्च को कंपनी अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा को भी लॉन्च करने जा रही है। इस कार का बाज़ार में बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा से कंपनी पहली बार कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कदम रखने जा रही है।
    Calendar-icon

    Last Updated on March 3, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें