carandbike logo

मर्सडीज़ ने भारत में लॉन्च की बेहद दमदार दो एसयूवी, Rs. 1.57 करोड़ शुरूआती कीमत

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mercedes Amg G63 Edition 463 And Gls 63 Amg Launched In India Priced From Rs 1 Crore 57 Lakh
मर्सडीज ने भारत में अपनी दो बेहद पावरफुल लेकिन उतनी ही महंगी एसयूवी लॉन्च की हैं. ये मर्सडीज़ बैंज़ एएमजी सीरीज की दो कारें हैं जो 5.5 लीटर वी8 इंजन के साथ बाजार में उतारी गई हैं जिनकी पुणे में शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 1.57 करोड़ रुपए है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 14, 2017

हाइलाइट्स

  • मर्सडीज़ बैंज़ इंडिया ने 5.5 लीटर इंजन वाली दो एसयूवी बाजार में उतारी हैं
  • दोनों कारें एएमजी सीरीज की हैं जिसकी शुरूआती कीमत 1.57 करोड़ रुपए है
  • ये एसयूवी कुछ ही सेकंड में व से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है
मर्सडीज-बैंज़ इंडिया ने आज अपनी दो बेहद महंगी एसयूवी एएमजी जी63 ’एडिशन 463’ और जीएलएस 63 लॉन्च कर दी हैं. मर्सडीज जीएलएस 63 की पुणे में एक्सशोरूम कीमत 1.57 करोड़ रुपए है वहीं इसकी जी63 एडिशन 463 की पुणे में एक्सशोरूम कीमत 2.17 करोड़ रुपए है. इन दोनों दमदार एसयूवी को मिलाकर अब भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मर्सडीज की कुल 8 एसयूवी बिक रही हैं जो लग्जरी सैंगमेंट में सबसे बड़ा आंकड़ा है. कंपनी ने दोनों ही एसयूवी में 5.5 लीटर का ताकतवर इंजन दिया है.
 
mercedes amg
कंपनी ने दोनों ही एसयूवी में 5.5 लीटर का ताकतवर इंजन दिया है

 
महज़ 5.4 सेकंड में पहड़ लेती है 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार

दोनों ही एसयूवी में 5.5 लीटर का वी8 इंजन लगाया गया है जो 5500 आरपीएम पर 563 बीएचपी पावर और 5000 आरपीएम पर 760 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. मर्सडीज का जी63 मॉडल सिर्फ 5.4 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेता है. बता दें कि इस मॉडल की टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा है.
 
mercedes amg g63 edition 463 launch
जी63 एडिशन 463 की पुणे में एक्सशोरूम कीमत 2.17 करोड़ रुपए है

 
मर्सडीज-एएमजी जी63 एडिशन 463 की फुल डिटेल्स

इस कार में तीन तरह के 100 प्रतिशत अलग लॉक्स दिए गए हैं. एसयूवी में ऑफ-रोड रिडक्शन गियर के साथ इलैक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन सिस्टम 4ईटीएस दिया गया है. इस दमदार एसयूवी में 2250 लीटर की लोडिंग और 3500 लीटर की टो कैपेसिटी दी गई है. कार में स्टेनलैस स्टील अंडरराइड गार्ड, फ्लैंक्स पर एएमजी स्पोर्ट स्ट्रिप्स, 21 इंच के 5 र्टिंन स्पोक अलॉय व्हील्स, इंटीरियर में सिंगल टोन ब्लैक लैदर फिनिश, ब्लैक और हल्के ब्राउन कलर की डुअल टोन सीट अपहोल्स्ट्र्री दी गई है जो इस कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर को लग्ज़री बनाते हैं.
 
mercedes amg gls 63 launch
मर्सडीज-एएमजी जीएलएस 63 में 5.5 लीटर का वी8 बीआई टर्बो इंजन लगा हुआ है

 
मर्सडीज-एएमजी जीएलएस 63 की फुल डिटेल्स

मर्सडीज़ की यह एसयूवी वैसे तो पहले से भारत में बिक रही है लेकिन इसे अपडेट करके री-लॉन्च किया गया है. परफॉर्मेंस एसयूवी को एएमजी बॉडीस्टाइल दिया गया है जिसमें ट्रेडमार्क क्वॉड एग्ज़ॉस्ट, एलईडी इंटैलिजेंट लाइट सिस्टम, रैड पेंट ब्रेक क्लिपर के साथ एलईडी डीआरएल दिया गया है. कार में पैनोरमिक सनरूफ के साथ ओवीआरएम लोगो प्रोजैक्टर लगा है. इंटीरियर की बात करें तो एएमजी जीएलएस 63 में नप्पा लैदर से फिनिश स्टीयरिंग व्हील, टैंप्रेचर कंट्रोल्ड कप होल्डर, मसाज फंक्शन के साथ मल्टी-कंट्रोल फ्रंट सीट ददी गई है.
 
mercedes amg g63 mercedes amg gls 63 launch
अब भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मर्सडीज की कुल 8 एसयूवी बिक रही हैं
 

मर्सडीज-एएमजी जीएलएस 63 की इंजन डिटेल्स

ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मैमोरी पैकेज के साथ हर्मन कार्डन लॉजिक 7 सराउंड साउंड सिस्टम दिया गया है. बता दें कि मर्सडीज-एएमजी जीएलएस 63 में 5.5 लीटर का वी8 बीआई टर्बो इंजन लगा हुआ है. यह इंजन 577 बीएचपी पावर और 760 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. एसयूवी में एएमजी राइड कंट्रोल सपोर्ट सस्पेंशन सिस्टम के साथ एक्टिव कर्व कंटा्रेल भी दिया गया है.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय मर्सिडीज़-बेंज़ मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल