carandbike logo

मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया जल्द आयात करेगी EQC इलेक्ट्रिक SUV का दूसरा जत्था

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mercedes Benz India To Bring In The Second Batch Of The EQC EV Soon
देश में पिछले हफ्ते जगुआर लैंड रोवर की आई-पेस लॉन्च होने से पहले तक यह हमारे बाज़ार में सबसे लंबे समय तक इकलौती लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार बनी रही.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 30, 2021

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज़-बेंज़ ने पिछले साल भारतीय बाज़ार में EQC लॉन्च करते ही एक बड़ा कदम इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ाया था. देश में पिछले हफ्ते जगुआर लैंड रोवर की आई-पेस लॉन्च होने से पहले तक यह हमारे बाज़ार में सबसे लंबे समय तक इकलौती लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार बनी रही. जर्मनी की वाहन निर्माता ने कहा है कि EQC के लिए उन्हें उम्मीद से बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है और यही वजह है कि बहुत जल्द मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया इलेक्ट्रिक SUV का दूसरा जत्था भारत में आयात करने वाली है. कार एंड बाइक के एडिटर-इन-चीफ, सिद्धार्थ विनायक पाटणकर से बातचीत के दौरान मर्सिडीज़-बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्ज़िक्यूटिव ऑफिसर, मार्टिन श्वैंक ने यह जानकारी दी है.

    mgb2583kEQC के साथ सिग्नेचर मर्सिडीज़-बेंज़ ट्रीटमेंट दिया गया है जो प्रिमियम फिट और फिनिश के साथ आता है

    मर्सिडीज़-बेंज़ ने EQC इलेक्ट्रिक SUV को 11 किलोवाट चार्जर से अपडेट किया है जिसका इस्तेमाल EQC 400 4मैटिक के साथ किया जा सकता है. EQC में डुअल मोटर सेटअप लगा है जिसमें अगले और पिछले हिस्से के लिए एक-एक मोटर शामिल है. इससे ये SUV 4 व्हील ड्राइव बनती है जिसे मर्सडीज़ ने 4मैटिक नाम दिया है. EQC की मोटर्स में 80 किवा लीथियम-आयन बैटरी लगी है और ये दोनों मोटर कुल 300 किवा (402 बीएचपी) पावर और 765 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती हैं. इलैक्ट्रिक SUV सिंगल चार्ज में 450 से 471 किमी तक चलाई जा सकती है जिसे क्विक चार्ज विकल्प के साथ उपलब्ध किया गया है.

    fq6f58mkइलैक्ट्रिक SUV काफी तेज़ रफ्तार है और 0-100 kmph स्पीड सिर्फ 5.1 सेकंड में ही पकड़ लेती है

    मर्सडीज़-बैंज़ ने सभी इलैक्ट्रिक वेरिएंट्स में 48-वोल्ट ऑन-बोर्ड इलैक्ट्रिक सिस्टम से लेकर प्लग इन हाईब्रिड के लिए ईक्यू बूस्ट के साथ पेश किया है. ये इलैक्ट्रिक SUV काफी तेज़ रफ्तार है और 0-100 किमी/घंटा स्पीड सिर्फ 5.1 सेकंड में ही पकड़ लेती है, वहीं इसकी अधिकतम रफ्तार इलैक्ट्रॉनिक रूप से 180 किमी/घंटा तक सीमित रखी गई है. EQC इलैक्ट्रिक SUV का उत्पादन जर्मनी में किया जा रहा है और भारत में इसे कंप्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में लॉन्च किया गया है. EQC के साथ सामान्य तौर पर 7 एयरबैग्स के अलावा कई सारे एक्टिव और पेसिव ड्राइवर असिस्ट सिस्टम दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : मर्सिडीज़-बेंज इंडिया ने लॉन्च की नई ए-क्लास लिमोज़िन, कीमतें ₹ 39.90 लाख से शुरू

    केबिन की बात करें तो EQC के साथ सिग्नेचर मर्सिडीज़-बेंज़ ट्रीटमेंट दिया गया है जो प्रिमियम फिट और फिनिश के साथ आता है. SUV के साथ लग्ज़री सॉफ्ट-टच मटेरियल और खूब सारे आधुनिक उपकरण दिए गए हैं. केबिन में बड़ा आकर्षण 12.3-इंच डुअल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो इंस्ट्रुमेंटेशन और इंफोटेनमेंट दोनों काम में आता है. SUV के साथ एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम मिला है कई सारे कनेक्टेड कार फीचर्स और वॉइस कमांड फीचर चालक को मुहैया कराता है. इसके अलावा EQC के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर अडजस्टेबल सीट्स के साथ मसाज फंक्शन, बर्मेस्टर ऑडियो सिस्टम और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के अलावा एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दिया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मर्सिडीज़-बेंज़ मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल