लॉगिन

मर्सिडीज़-बेंज ई-क्लास लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 48.6 लाख रुपये से शुरू

मर्सिडीज़-बेंज ने बुधवार को भारत में ई-क्लास का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया। इस लिमिटेड एडिशन कार को 'एडिशन ई' (Edition E) नाम दिया गया है।
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 24, 2016

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज़-बेंज ने बुधवार को भारत में ई-क्लास का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया। इस लिमिटेड एडिशन कार को 'एडिशन ई' (Edition E) नाम दिया गया है। एडिशन ई तीन वेरिएंट- E200, E250 और E350 सीडीआई (CDI) वेरिएंट में उपलब्ध होगी। E200 पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 48.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। E250 की कीमत 50.7 लाख रुपये और E350 की कीमत 60.61 लाख रुपये रखी गई है।

    साल 2015 मर्सिडीज़ के लिए काफी अच्छा रहा था और कंपनी को उम्मीद है कि साल 2016 भी कुछ वैसा ही रहेगा। मर्सिडीज-बेंज एडिशन-ई में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है। कार में हेडलैंप और ग्रिल पैटर्न को री-स्टाइल किया गया है। इसके अलावा गारमिन (Garmin) के नेविगेसन सिस्टम और रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है।

    कार के E200 वेरिएंट में 2.0-लीटर इन-लाइन पेट्रोल इंजन लगा है जो 184 बीएचपी का पावर औक 300Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। वहीं, E250 वेरिएंट में 2.2-लीटर डीज़ल इंजन लगा है जो 240 बीएचपी का पावर और 500Nm का टॉर्क देता है।

    कार के E350 वेरिएंट में 3.0-लीटर का डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 265 बीएचपी का पावर और 620Nm का टॉर्क देता है। मर्सिडीज-बेंज ई-एडिशन के तीनों वेरिएंट के इंजन को 7-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है जो रियर व्हील को पावर देता है।
    Calendar-icon

    Last Updated on February 24, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय मर्सिडीज़-बेंज़ मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें