लॉगिन

एमजी ने ग्लॉस्टर के सुपर वैरिएंट को किया बंद, अब केवल शॉर्प और सेवी वैरिएंट उपलब्ध एसयूवी

एमजी ने ग्लॉस्टर के एंट्री-लेवल 'सुपर' वैरिएंट को बंद कर दिया है, जिसके बाद खरीदार अब केवल दो सबसे महंगे मॉडल शॉर्प और सेवी का विकल्प चुन सकते हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 15, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    एमजी मोटर इंडिया ने भारत में अपने प्रमुख ग्लॉस्टर एसयूवी के वैरिएंट लाइन-अप को बदला है. एसयूवी अब केवल शॉर्प और सेवी वैरिएंट में उपलब्ध है, एंट्री-लेवल 'सुपर' वैरिएंट को अब बंद कर दिया गया है.

     

    यह भी पढ़ें: एमजी 2028 तक भारत में लॉन्च करेगा 5 नई कारें, ज्यादातर ईवी होने की उम्मीद

     

    ग्लॉस्टर शॉर्प को विशेष रूप से टू-व्हील ड्राइव में 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया है और इसकी कीमत ₹38.08 लाख (एक्स-शोरूम) है. दूसरी ओर, सेवी वैरिएंट 2WD या 4WD के विकल्प के साथ 6-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्पों में उपलब्ध है. ग्लॉस्टर सेवी की कीमतें इस बीच ₹39.60 लाख से लेकर ₹42.38 लाख (एक्स-शोरूम) तक हैं.

    2022 MG Gloster Facelift side 2022 08 31 T06 27 40 954 Z

    एमजी ने एसयूवी ग्लॉस्टर के इंजन लाइन-अप में कोई बदलाव नहीं किया है. 2WD वैरिएंट 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन द्वारा संचालित होते हैं जबकि 4WD वैरिएंट अधिक शक्तिशाली ट्विन-टर्बो 2.0-लीटर डीजल इंजन प्राप्त करते हैं. 2WD मॉडल में लगा इंजन 161 bhp और 375 Nm का टॉर्क बनाता है, जबकि ट्विन-टर्बो इंजन 215 bhp और 480 Nm का पीक टार्क पैदा करता है. ताकत को मानक के रूप में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के माध्यम से पहियों पर भेजा जाता है.

     

    फीचर्स की बात करें तो एमजी ग्लॉस्टर शॉर्प लगभग सभी फीचर्स के साथ आता हैस जिनमें कनेक्टेड कार टेक, पावर्ड फ्रंट सीट्स, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, हीटेड फ्रंट सीट्स, ड्राइवर सीट वेंटिलेशन, वायरलेस फोन चार्जर, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, हैंड्स-फ्री टेलगेट के साथ 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट, ओपनिंग फीचर, रेन-सेंसिंग वाइपर्स और बहुत कुछ शामिल है.  यह कुछ ADAS कार्यों जैसे लेन चेंज असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट के साथ भी आती है.

    MG Gloster

    सैवी इस बीच कुछ अतिरिक्त एडीएएस कार्यों जैसे एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, आगे की टक्कर चेतावनी, ऑटोमेटिक आपातकालीन ब्रेकिंग और लेन परिवर्तन चेतावनी जैसे फीचर्स  के साथ आती है.

     

    एमजी ग्लॉस्टर का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला लोकप्रिय टोयोटा फॉर्च्यूनर से है.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on May 15, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें