लॉगिन

एमजी इंडिया वर्टेलो को 3,000 ईवी की सप्लाई करेगा

दोनों कंपनियां देश भर में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए भी साझेदारी करेंगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 24, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • एमजी मोटर इंडिया और इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म वर्टेलो ने समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए
  • एमजी चरणबद्ध तरीके से वर्टेलो को 3,000 इलेक्ट्रिक वाहन डिलेवर करेगा
  • एमजी लगातार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधान पेश करने और ईवी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है

एमजी मोटर इंडिया ने इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म वर्टेलो के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. साझेदारी के तहत, एमजी चरणबद्ध तरीके से वर्टेलो को 3,000 इलेक्ट्रिक वाहन डिलेवर करेगा और देश भर में चार्जिंग बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए मिलकर काम करेगा.

 

यह भी पढ़ें: अगली पीढ़ी की MG ZS ईवी की पेटेंट तस्वीरें सामने आईं

 

एमजी इंडिया के मुख्य विकास अधिकारी गौरव गुप्ता ने कहा, “एमजी लगातार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधान पेश करने और ईवी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है. एमजी इंडिया और वर्टेलो के बीच यह साझेदारी भारत में डीकार्बोनाइजेशन के साथ ग्रीन और टिकाऊ भविष्य के लिए एक साझा दृष्टिकोण को दिखाते हैं. हमारा यह भी मानना ​​है कि यह सहयोग यात्रियों के लिए एडवांस ई-मोबिलिटी समाधान पेश करने के हमारे प्रयासों को बढ़ाएगा और देश में ईवी को तेजी से अपनाने को बढ़ावा देगा."

MG ZS EV Sales Cross 10 000 Unit Mark In India

साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए, वर्टेलो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, संदीप गंभीर ने कहा कि "लगभग 3,000 इलेक्ट्रिक कारों की खरीद के लिए एमजी मोटर इंडिया के साथ यह साझेदारी, दोनों कंपनियों के इलेक्ट्रिक में तब्दील होने में तेजी लाने और नेट-शून्य उत्सर्जन प्राप्त करने के एक सामान्य लक्ष्य के साथ एक रोमांचक यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है. हम वास्तव में इस साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं, हमें उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक वाहनों की रोमांचक रेंज जिसे एमजी मोटर अगले कुछ वर्षों में भारत में लाने की योजना बना रही है, फ्लीट ऑपरेटरों और कॉरपोरेट्स के लिए वर्टेलो के साथ मिलकर एक अधिक टिकाऊ परिवहन इकोसिस्टम की ओर बदलाव में तेजी लाने में काफी मदद मिलेगी."

 

इस समझौते के अलावा, पहले ऑटोमेकर ने 50 से अधिक प्रमुख शहरों में 7.4kW चार्जर स्थापित करने के लिए Exicom Telesystems, ElectreeFi और EchargerBays जैसी विभिन्न कंपनियों के साथ भी साझेदारी की है. इसके अतिरिक्त, ऑटोमेकर चार्जिंग नेटवर्क को और विस्तारित करने के लिए ग्लिडा, टीपीसीएल और बीपीसीएल जैसी कंपनियों के साथ भी सहयोग कर रहा है. स्थिरता के मोर्चे पर एमजी बैटरी रीसाइक्लिंग, रीयूज़्ड और लाइफ एक्सटेंशन के कार्यक्रमों पर एटेरो और लोहुम के साथ भी काम कर रहा है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें