लॉगिन

एमजी ZS ईवी को मिला लेवल 2 ADAS, नए सबसे महंगे वैरिएंट की कीमत Rs. 27.89 लाख

ZS EV का नया, रेंज-टॉपिंग वेरिएंट ₹27.89 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर आता है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 13, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    एमजी ने अब अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी को लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के सथ पेश किया है. लेवल-2 ADAS के साथ अब नये सबसे महंगे वैरिएंट की कीमत ₹27.89 लाख हो गई है, जो निकटतम एक्सक्लूसिव आइवरी वैरिएंट से लगभग ₹50,000 अधिक है, जिसमें ADAS नहीं है. जेडएस ईवी की कीमत ₹23.38 लाख से शुरू होती है और यह ब्रांड की भारत बिक्री के आंकड़ों में अहम वाहनों में से एक है.

    MG ZS EV Now Gets Level 2 ADAS New Top Variant Priced At Rs 27 89 Lakh

    जेडस ईवी को 17 ADAS फीचर्स मिलते हैं

     

    ZS EV पर ADAS तीन स्तरों पर काम करेगा, जिसमें लो, मीडियम और हाई शामिल है, और इसमें तीन वॉर्निंग सिस्टम होंगे,  हैप्टिक, ऑडियो और विज़ुअल. ZS EV में 17 ADAS फीचर्स मिलते हैं, जिनमें ट्रैफिक जाम असिस्ट (TJA), फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग (FCW), स्पीड असिस्ट सिस्टम (SAS) और एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (ACC) शामिल हैं. इसके साथ ही, ईवी में डिजिटल चाबी, 10.11 इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल पैन पैनोरमिक स्काई रूफ, साथ ही रियर पार्किंग सेंसर के साथ 360-डिग्री कैमरा, हिल डिसेंट कंट्रोल (एचडीसी), 6 एयरबैग जैसे सुरक्षा फीचर्स भी मिलते हैं.

     

    पावरट्रेन की बात करें तो, एसयूवी में 50.3 kWh बैटरी मिलना जारी रहेगी जो सिंगल चार्ज पर 461 किमी तक की रेंज देती है. बैटरी पैक एक सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर को पावर भेजती है, जो अधिकतम 174 बीएचपी की ताकत और 280 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. कार तीन ड्राइविंग मोड्स के साथ आती है, जिसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट, शामिल हैं. एसयूवी 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 8.5 सेकंड में पकड़ लेती है.

    Calendar-icon

    Last Updated on July 13, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें