लॉगिन

फैक्ट्री-फिटेड एयर प्यूरीफायर के साथ भारत में मौजूद ये हैं सबसे सस्ती कारें

एयर प्यूरीफायर न केवल आपके घर के लिए बल्कि आपकी कारों के अंदर भी महत्वपूर्ण हैं.
Calendar-icon

द्वारा ध्रुव अत्री

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 17, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए घरों के लिए एयर प्यूरीफायर निश्चित रूप से महत्वपूर्ण हैं. लेकिन अगर आप वास्तव में स्वच्छ हवा में सांस लेने के बारे में चिंतित हैं तो यह महत्वपूर्ण है कि आप अपनी कार के कैबिन के अंदर की हवा को भी साफ रखें. यहीं से कार एयर प्यूरीफायर तस्वीर में आते हैं. इन दिनों अधिकांश खरीदार आफ्टरमार्केट विकल्प चुन रहे हैं, लेकिन कुछ मास मार्केट कार निर्माता अपनी कारों में एयर प्यूरीफायर की पेशकश करते हैं. यहां इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर वाली कुछ सबसे किफायती कारें हैं.

    Hyundai Venue Knight Edition

    ह्यून्दे वेन्यू
    ह्यून्दे वेन्यू में पहले एक बेलनाकार एयरप्यूरीफायरर था जो एक कपहोल्डर में फिट होता था. अब, आप वेन्यू को एसएक्स (ओ) वैरिएंट में भी एक एयर प्यूरीफायरर का विकल्प ले सकते हैं, जिसकी कीमत ₹12.44 लाख (एक्स-शोरूम) है.

    Kia sonet X Line 2022 09 01 T06 26 48 203 Z

    किआ सॉनेट
    किआ सॉनेट में HEPA फिल्टर के साथ इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर भी मिलता है. इसे HTX+ वैरिएंट या उससे ऊपर में लिया जा सकता है. सबसे कम महंगी सॉनेट HTX+ एक iMT के साथ 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल से लैस है, जिसकी कीमत ₹12.75 लाख (एक्स-शोरूम) है.

    2023 Tata Nexon Launched

    टाटा नेक्सॉन/टाटा नेक्सॉन ईवी
    नेक्सॉन को डस्ट सेंसर के साथ एयर प्यूरीफायर मिला. इसे सबसे महंगे फियरलेस वैरिएंट में लिया जा सकता है, जिसकी कीमत ₹12.50 लाख (एक्स-शोरूम) है.

    Tata Nexon EV

    नेक्सॉन ईवी के टॉप एम्पावर्ड वैरिएंट में एक प्यूरीफायर भी मिलता है, जिसकी कीमत ₹17.84 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

    Elevate vs Seltos vs Taigun 12

    किआ सेल्टॉस
    सेल्टॉस में एक इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर भी मिलता है जिसे HTX+ वैरिएंट से लिया जा सकता है. सबसे किफायती एडिशन डीजल iMT वैरिएंट के लिए ₹18.3 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है.

    5tve6ivo hyundai creta 650x400 03 July 20

    ह्यून्दे क्रेटा
    ह्यून्दे क्रेटा को अपग्रेड किया जा सकता है, लेकिन 2020 में दूसरी पीढ़ी के मॉडल के लॉन्च होने के बाद से इसमें एक इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर है. यह फीचर एसएक्स (ओ) वैरिएंट से प्राप्त की जा सकती है जो 1.5-लीटर पेट्रोल पेयर से सुसज्जित है. सीवीटी गियरबॉक्स के साथ और इसकी कीमत ₹17.54 लाख (एक्स-शोरूम) है.

    Hyundai Verna Static 1

    ह्यून्दे वरना
    नई पीढ़ी की सेडान को इस साल की शुरुआत में अपने फीचर में अपडेट प्राप्त हुआ है. यह SX (O) वैरिएंट में उपलब्ध है जिसकी कीमत ₹14.66 लाख(एक्स-शोरूम) है.

    kia carens x line launched in india in two variants prices start at rs 18 95 lakh carandbike 1

    किआ कारेंज
    कैरेंस यहां एक और कोरियाई पेशकश है जो वायु शोधक से सुसज्जित है। इसमें लक्ज़री वैरिएंट से यह सुविधा मिलती है, जिसकी कीमत 16.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

    2023 MG Hector 2023 01 09 T08 23 32 401 Z
    एमजी हेक्टर
    एमजी हेक्टर में कैबिन वायु गुणवत्ता के लिए AQI रीडआउट के साथ एक PM2.5 फ़िल्टर भी मिलता है. यह शार्प प्रो वैरिएंट से उपलब्ध है. कीमत ₹19.45 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

    Tata Harrier Fearless Dead Front

    टाटा हैरियर
    टाटा हैरियर को उचित अपडेट प्राप्त हुआ और पैकेज के हिस्से के रूप में एक एयर प्यूरीफायर मिला है. यह एडवेंचर+ वैरिएंट से ही मौजूद है जिसकी कीमत ₹21.69 लाख (एक्स-शोरूम) है.

    Tata Safari 3

    टाटा सफारी
    फ्लैगशिप टाटा को AQI रीडआउट के साथ एक प्यूरीफायर भी मिला. आप एडवेंचर+ वैरिएंट में से एक ले सकते हैं, जिसकी कीमत ₹22.49 लाख (एक्स-शोरूम) है.
     

    हिन्दी अनुवाद: ऋषभ परमार 

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें