लॉगिन

नई ऑडी ए4 पेट्रोल भारत में लॉन्च, कीमत 38.1 लाख रुपये

कई दिनों के इंतज़ार के बाद नई ऑडी ए4 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फिलहाल, ये कार सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ भारत में उपलब्ध होगी।
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 8, 2016

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • नई ऑडी ए4 दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी
  • कार में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं
  • कार में 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है
कई दिनों के इंतज़ार के बाद नई ऑडी ए4 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फिलहाल, ये कार सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ भारत में उपलब्ध होगी। नई ऑडी ए4 की परफॉर्मेंस को मौजूदा मॉडल से बेहतर बनाया गया है और ये मौजूदा मॉडल से ज्यादा आरामदायक भी है। दिल्ली में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 38.1 लाख रुपये रखी गई है।

नई ऑडी ए4 में 1.4-लीटर TFSI पेट्रोल इंजन लगा है जो 148 बीएचपी का पावर और 250Nm का टॉर्क देता है। कार में कई अन्य बदलाव भी किए गए हैं। कार को पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा फ्रेश लुक दिया गया है। कार के इंटीरियर में लगी प्लास्टिक क्वालिटी में भी सुधार किया गया है। कंपनी ने कार के अंदर नया सेंटर कंसोल लगाया है जो इसकी इंटीरियर को एक नया लुक दे रहा है।
 
next generation audi a4 features 827x510

नई ऑडी ए4 का भारतीय बाज़ार में मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज़ सी- क्लास, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ और वॉल्वो एस60 से होगा, हालांकि ये कारें इंजन के मामले में ऑडी ए4 से ज्यादा पावरफुल हैं। कार में लगा इंजन 17.84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है जो मुकाबले की बाकी कारों से ज्यादा है।

कीमत: (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
ऑडी ए4 प्रीमियम प्लस - 38.1 लाख रुपये
ऑडी ए4 टेक्नोलॉजी - 41.2 लाख रुपये
Calendar-icon

Last Updated on September 8, 2016


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय ऑडी मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें