लॉगिन

नई स्कोडा स्लाविया सेडान: किन कारों से होगा मुकाबला?

नई स्कोडा स्लाविया बाज़ार में रैपिड सेडान की जगह ले रही है जिसका अक्टूबर में उत्पादन बंद कर दिया था. कार का मुक़ाबला होंडा सिटी, ह्यून्दे वरना और मारुति सुजुकी सियाज़ जैसी कारों से होगा.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 20, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारत में अपनी नई पेशकश से पर्दा हटा दिया है, जो कंपनी के MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनी एक बिल्कुल नई सेडान है. स्लाविया, इस नए प्लेटफॉर्म पर बनने वाली पहली सेडान है, इस प्लेटफॉर्म ने अब तक केवल स्कोडा कुशाक और कंपनी के सहयोगी ब्रांड फोक्सवैगन की टाइगुन जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी को जन्म दिया है. जहां स्कोडा ने लगभग कार के बारे में सभी चीजों का खुलासा कर दिया है, फिर भी दो सवालों के जवाब मिलना अभी बाकी है. पहला कि नई स्लाविया किस सेगमेंट में आएगी? और दूसरा यह सब कौन सी कारों से मुकाबला करेगी ? तो चलिए हम आपको इन सवालों के जवाब देते है.

    आपको बता दें कि नई स्कोडा स्लाविया बाजा़र में रैपिड सेडान की जगह ले रही है. इससे पहले अक्टूबर में, स्कोडा ने रैपिड का उत्पादन बंद कर दिया था, और कार के अंतिम बैच को स्कोडा रैपिड मैट एडिशन नाम के लिमिटेड एडिशन मॉडल के रूप में पेश किया गया था. तो साफ है कि, स्कोडा स्लाविया कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में आएगी और इसका मुक़ाबला होंडा सिटी, ह्यून्दे वरना और मारुति सुजुकी सियाज़ जैसी कारों से होगा. स्लाविया फोक्सवैगन की आगामी सेडान के साथ भी मुक़ाबला करेगी, जो भारत में वेंटो की जगह लेगी.

    s71gcqrsस्लाविया 10 इंच के इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के साथ आता है, जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है 

    नई स्कोडा स्लाविया की कुल लंबाई 4,541 मिमी है, जबकि इसकी चौड़ाई 1,752 मिमी है. स्लाविया का कद 1,487 मिमी है और यह 2,651 मिमी के व्हीलबेस के साथ आती  है. जहां होंडा सिटी नई स्लाविया से लंबी और ऊंची है वहीं स्कोडा, ह्यून्दे वरना और मारुति सुजुकी सियाज दोनों से बड़ी है. स्लाविया के पास अपने सभी विरोधियों से ज़्यादा ग्राउंड क्लियरेंस भी है.

    डायमेंशन स्कोडा स्लाविया मारुति सुजुकी सियाज होंडा सिटी ह्यून्दे वरना
    लंबाई 4,541 mm 4,490 mm 4,549 mm 4,440 mm
    चौड़ाई 1,752 mm 1,730 mm 1,748 mm 1,729 mm
    ऊंचाई 1,487 mm 1,485 mm 1,489 mm 1,475 mm
    ग्राउंड क्लियरेंस 2,651 mm 2,650 mm 2,600 mm 2,600 mm

    इंजन की बात करे तो, स्लाविया को 1.0-लीटर TSI तीन-सिलेंडर इंजन और 1.5-लीटर चार-सिलेंडर TSI इंजन मिलेगा और दोनों टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन हैं. 1.0-लीटर TSI तीन-सिलेंडर इंजन 113 bhp और 175 Nm पीक टॉर्क बनाता है और 6-स्पीड मैनुअल और एक वैकल्पिक 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ आता है. 1.5-लीटर चार-सिलेंडर TSI इंजन 148 bhp और 250 Nm पीक टॉर्क बनाता है और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है.

    यह भी पढ़ें: नई स्कोडा स्लाविया कॉम्पैक्ट सेडान के इंजन और तकनीक की जानकारी सामने आई

    स्लाविया के विरोधियों की बात करें तो , मारुति सुजुकी सियाज़ केवल एक पेट्रोल कार है और यह 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड (NA) 4-सिलेंडर इंजन के साथ आती है जो 103 bhp और 138 Nm बनाता है. होंडा सिटी और ह्यून्दे वरना दोनों पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प में आती हैं. होंडा सिटी को 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 119 bhp और 145 Nm बनाता है, जो 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक  ट्रांसमिशन के साथ आता है.

    स्पेस स्कोडा स्लाविया मारुति सुजुकी सियाज होंडा सिटी ह्यून्दे वरना
    इंजन 1.0-litre TSI / 1.5-litre TSI 1.5-litre K15 1.5-litre i-VTEC 1.5-litre MPI / 1.0-litre GDi
    डिस्प्लेस्मेंट 999 cc / 1495 cc 1462 cc 1498 cc 1497 cc / 999 cc
    अधिकतम पावर 113 bhp /148 bhp 103bhp 119 bhp 113 bhp / 118 bhp
    अधिकतम टॉर्क 175 Nm / 250 Nm 138 Nm 145 Nm 144 Nm / 172 Nm
    ट्रांसमिशन 6-Speed MT / 6-Speed AT / 7-Speed DSG 5-speed MT / 4-speed AT 6-speed MT / CVT 6-speed MT / iVT / 7-speed DCT

    दूसरी ओर, ह्यून्दे वरना में दो पेट्रोल इंजन मिलते हैं, एक 1.5-लीटर इंजन जो 113 bhp और 144 Nm पीक टॉर्क बनाता है, जो 6-स्पीड मैनुअल और वैकल्पिक iVT (CVT) ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. कार में 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो 118 bhp और 172 Nm पीक टॉर्क बनाता है. यह 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.

    Calendar-icon

    Last Updated on November 19, 2021


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें