लॉगिन

टैस्टिंग के दौरान पहली बार नज़र आई नई टाटा नेक्सॉन

परीक्षण मॉडल वर्तमान कार की तरह कूपे-एस्क्यू डिज़ाइन को बरकरार रखता है, हालांकि सामने के हिस्से की डिजाइन हाल ही में दिखाए गए टाटा के कॉन्सेप्ट मॉडलों के अनुरूप लगती है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 9, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ऐसा लगता है कि टाटा भारतीय बाजार के लिए एक नया नेक्सॉन तैयार कर रही है, जिसे हाल ही में सड़कों पर टैस्टिंग करते हुए देखा गया है. टाटा की लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की दूसरी पीढ़ी होने की उम्मीद है, नई नेक्सॉन को टाटा के अल्फा आर्किटेक्चर पर बनाया जाने की उम्मीद है जिसे अल्ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैकम पर भी इस्तेमाल किया जाता है.

    यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सॉन ईवी की कीमतों में हुई कटौती, नेक्सॉन ईवी मैक्स का नया XM वैरिएंट भी हुआ लॉन्च

     टैस्टिंग के दौरान दिखा पूरी तरह से ढका हुआ मॉडल नए डिजाइन के बारे में बहुत कम चीज़ें उजागर करता है, हालांकि इसका पूरा डिजाइन अभी भी नई एसयूवी को वर्तमान मॉडल की तरह ही दिखाता है. इसमें राउंडेड मोर-कूप-एस्क्यू प्रोफाइल को बरकरार रखा गया है, हालांकि अगले हिस्से को टाटा के हालिया कॉन्सेप्ट के अनुरूप स्टाइल मिलता है. बम्पर पर नीचे की ओर बड़ी ओपनिंग हेडलैम्प हाउसिंग होने की उम्मीद है, जबकि एलईडी डीआरएल बोनट के किनारे के पास ऊपर की ओर दिये जाएंगे.

    New

    किनारे पर एक कैरेक्टर लाइन मुश्किल से दिखाई देती है, जबकि एक प्रमुख क्रीज अभी भी टेलगेट के पार चलती हुई प्रतीत होती है. हालांकि रियर ग्लास मौजूदा मॉडल से बड़ा लगता है.

    फिलहाल कैबिन की कोई जानकारी या तस्वीर सामने नहीं आई है, हालांकि हम उम्मीद करते हैं कि नई एसयूवी को मौजूदा मॉडल पर महत्वपूर्ण बदलाव मिलेंगे.

    नई नेक्सॉन में टाटा के नए डायरेक्ट-इंजेक्शन इंजन सीरीज के 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल की सुविधा हो सकती है, जो इस साल की शुरुआत में 2023 ऑटो एक्सपो में शुरू हुआ था. यह देखा जाना बाकी है कि नए मॉडल पर डीजल की पेशकश की जा सकती है या नहीं.

    नई नेक्सॉन संभवतः 2024 में लॉन्च होगी और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, ह्यून्दे वेन्यू और किआ सॉनट जैसे मॉडलों को टक्कर देना जारी रखेगी.
     

    फोटो आभार: Zigwheels

    Calendar-icon

    Last Updated on February 9, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें