carandbike logo

जापान मोबिलिटी शो में पेश होने से पहले दिखी नई टोयोटा कोरोला कॉन्सेप्ट की झलक

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
New Toyota Corolla Concept Previewed Ahead Of Japan Mobility Show Debut
नया कोरोला कॉन्सेप्ट नई प्रियस और टोयोटा की bZ EV सीरीज़ से डिजाइन प्रेरणा लेती दिखती है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 14, 2025

हाइलाइट्स

  • नई कोरोला कॉन्सेप्ट में कम-स्पीड कूपे जैसी सेडान को पेश किया गया है
  • यह कॉन्सेप्ट संभवतः एक इलेक्ट्रिक वाहन होगा
  • जापान मोबिलिटी शो 2025 में सार्वजनिक रूप से पेश किया जाएगा

टोयोटा के आगामी जापान मोबिलिटी शो 2025 में सेंचुरी एसयूवी-आधारित कूपे और 6-पहिया LS एमपीवी कॉन्सेप्ट ने भले ही सुर्खियाँ बटो रही हों, लेकिन इस सब के बीच एक और कॉन्सेप्ट ऐसा है जो लोगों की नज़रों से ओझल रहा. टोयोटा ने नए कोरोला कॉन्सेप्ट की पहली झलक दिखाई है, जो लंबे समय से चली आ रही एक्ज़ीक्यूटिव सेडान की अगली पीढ़ी को दिखाती है.

Toyota Corolla concept Japan Mobility Show 2025 1

तस्वीरों में एक स्लीक, लो-स्लंग कूपे-स्टाइल सेडान दिखाई दे रही है जिसमें शार्प लाइनें और उभरी हुई सिलवटें हैं. इसके फ्रंट में एक लो नोज़ है जिसमें पूरी चौड़ाई वाला लाइटबार है जो वर्टिकली रूप से लगे लाइटिंग एलिमेंट्स में बारीकी से जुड़ जाता है. अन्य नई टोयोटा कारों में देखे जाने वाले ऐरो के आकार के लाइट गाइड भी इसमें मौजूद हैं. बोनट भी काफी तराशा हुआ है, और आगे का ओवरहैंग भी काफी छोटा है.

 

यह भी पढ़ें: 2025 टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन त्योहारी सीजन के लिए हुआ लॉन्च

 

पीछे की ओर देखें तो, आगे के पहिये के पीछे एक चार्जिंग फ्लैप दिखाई देता है, जो दर्शाता है कि यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार होगी. अन्य ध्यान देने लायक बदलावों में, दरवाज़े पर लगे विंग मिरर, नक्काशीदार लोअर डोर सेक्शन और एक प्रमुख पिछला हिस्सा शामिल है. पीछे की ओर, उल्लेखनीय डिज़ाइन एलिमेंट्स में एक पूरी चौड़ाई वाला लाइटबार और एक डकटेल-स्टाइल का स्पॉइलर शामिल है.

Toyota Corolla concept Japan Mobility Show 2025 2

पावरट्रेन की जानकारी अभी छिपाई गई है, हालाँकि हमें उम्मीद है कि यह कॉन्सेप्ट एक इलेक्ट्रिक कार होगी. इस महीने के अंत में जापान मोबिलिटी शो 2025 में पूरी जानकारी सामने आने की उम्मीद है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय टोयोटा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल