लॉगिन

निसान ने केरल में अपनी मैग्नाइट एसयूवी पर विशेष ओणम ऑफर पेश किया

कंपनी तीन साल के लिए प्रीपेड रखरखाव योजना का लाभ दे रही है, साथ ही अन्य चीज़ों के अलावा ₹50,000 के एक्सचेंज बोनस की भी पेशकश कर रही है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 21, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    निसान मोटर इंडिया ने ओणम के अवसर पर पूरे अगस्त महीने में मैग्नाइट के लिए केरल में विशेष ऑफर की पेशकश की है. इस ऑफर में संभावित कार खरीदार कुल ₹87,000 तक का फायदा भी उठा सकते हैं. इस बड़े लाभ पैकेज में कई चीज़े शामिल हैं, जिसमें तीन साल का प्रीपेड रखरखाव योजना (पीएमपी), ₹50,000 का एक्सचेंज बोनस, ₹5,000 एक्सेसीरीज़ वैल्यू और ₹5,000 का कॉर्पोरेट लाभ शामिल है.

     

    यह भी पढ़ें: निसान इंडिया ने भारत में ग्राहकों के लिए मुफ्त मानसून चेक-अप कैंप की घोषणा की

     

    एनआरएफएसआई, ओणम ऑफर के साथ केरल में सैलरी वाले ग्राहकों को 6.99 प्रतिशत की कम ब्याज दर की पेशकश करते हुए विकल्प भी दे रहा है. यह फाइनेंसिंग ऑफर दक्षिणी राज्यों में कई प्रकार के निसान मैग्नाइट वैरिएंट के लिए उपलब्ध है.

    "निसान में हम ओणम के साथ भारतीय उत्सव की अवधि में प्रवेश करके खुश हैं. हमारे बेजोड़ ओणम ऑफर ग्राहकों को कीमतों में बढ़िया लाभ देकर उनके स्वामित्व अनुभव को बढ़ाने का एक प्रमाण है. हम केरल में सभी को इन मुनाफों का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित करते हैं और इस ओणम को बिल्कुल नई निसान मैग्नाइट के साथ मनाने के कह रहे हैं" निसान मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) के विपणन, प्रोडक्ट और ग्राहक अनुभव निदेशक मोहन विल्सन ने कहा.

    Nissan Magnite Accessories 2022 08 23 T15 16 30 634 Z

    निसान ने हाल ही में निसान मैग्नाइट GEZA स्पेशल एडिशन की शुरुआत के साथ अपने निसान मैग्नाइट के लाइनअप का विस्तार किया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹7,39,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. GEZA एडिशन में वायरलेस कनेक्टिविटी, प्रीमियम स्पीकर, एक ट्राजेक्टरी रियर कैमरा और एंबियंट लाइटिंग के लिए ऐप-आधारित कंट्रोल के साथ 9-इंच का एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल  कारप्ले वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है.

     

    सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो मैग्नाइट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम है. ये सुरक्षा फीचर्स सभी वैरिएंट में मानक हैं. इसके साथ ही मैग्नाइट को ग्लोबल एनकैप द्वारा एडल्ट यात्रियों की सुरक्षा के लिए 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 21, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें