लॉगिन

ओला इलेक्ट्रिक ने जारी की आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहली तस्वीर

ओला ने ऐम्स्टरडैम आधारित इटरगो से 2020 में समझौता किया था और ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिज़ाइन ऐपस्कूटर जैसी ही है. पढ़ें इस स्कूटर के बारे में...
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 8, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ओला ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहली तस्वीर साझा कर दी है. कंपनी ने इटरगो ऐपस्कूटर पर आधारित इलेक्ट्रिक दो-पहिया की फोटो जारी की है. बता दें कि ओला ने ऐम्स्टरडैम आधारित इटरगो से 2020 में समझौता किया था और ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिज़ाइन ऐपस्कूटर जैसी ही है जो शानदार निओ रेट्रो स्टाइल में आती है. एलईडी हैडलैंप्स के साथ डीआरएल इसी मॉडल से लिए गए हैं जिन्हें उसी गोल आकार में पेश किया गया है. स्कूटर में अलॉय व्हील्स लगे हैं, इसके अलावा रैपअराउंड टेललाइट क्लस्टर भी इसमें दिया गया है.

    8ji02oj4LED हैडलैंप्स के साथ DRLs

    मॉडल के साथ संभवतः पूरी तरह एलईडी लाइटिंग, टेलिस्कोपिक फोर्क्स, डुअल डिस्क ब्रेक्स और डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया जाएगा. स्कूटर के पावरट्रेन और रेन्ज की जानकारी मिलना अभी बाकी है. ई-स्कूटर को कंपनी की तमिलनाडु फैसिलिटी में बनाया जाएगा. यह प्लांट दुनिया का सबसे बड़ा दो-पहिया उत्पादन प्लांट होगा जहां सालाना 1 करोड़ वाहन बनाने की क्षमता होगी. कंपनी साल की दूसरी तिमाही में कहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करेगी और इसे दुनिया के बाकी बाज़ारों में यहीं से निर्यात किया जाएगा.

    ये भी पढ़ें : ओला ने तमिलनाडु में दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया कारख़ाने का निर्माण शुरू किया

    cnnu1o5sदुनिया का सबसे बड़ा दो-पहिया उत्पादन प्लांट जहां सालाना 1 करोड़ वाहन बनाने की क्षमता होगी

    नई ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह पर्मानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर के साथ आएगी और स्कूटर के पिछले पहिए को ताकत देगी. अफवाह है कि इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक चार्ज में 100 किमी चलाया जा सकेगा और इसके साथ संभवतः क्लाउड कनेक्टिविटी के अलावा कई और फीचर्स दिए जाएंगे. 500 एकड़ में बन रहे इस प्लांट पर ओला ने रु 2,400 करोड़ खर्च करने का ऐलान किया है जो दुनिया की सबसे अधुनिक फैक्ट्रियों में से एक होगी. इस प्लांट में 3000 रोबोट काम करेंगे और 10,000 लोगों को इस प्लांट में रोज़गार मिलेगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें