लॉगिन

बिल्कुल नई रेनॉ ट्राइबर के लॉन्च की तारीख का खुलासा, इसी हफ्ते शुरू होगी बुकिंग

रेनॉ भारत में बिल्कुल नई ट्राइबर 28 अगस्त को लॉन्च करने वाली है जिसके लिए बुकिंग्स 17 अगस्त को शुरू की जाएगी. जानें कितनी दमदार है नई रेनॉ 7-सीटर कार?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 13, 2019

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    रेनॉ भारत में बिल्कुल नई ट्राइबर 28 अगस्त को लॉन्च करने वाली है जिसके लिए बुकिंग्स 17 अगस्त को शुरू की जाएगी. कंपनी का कहना है कि इस सब-4-मीटर 7-सीटर कार को ऑनलाइन या रेनॉ की अधिक्रत डीलरशिप पर 11,000 रुपए टोकन मनी के साथ बुक किया जा सकता है. 7-सीटर रेनॉ ट्राइबर चार मीटर से कम आकार की है जिससे इसका सीधा मुकाबला डैट्सन गोप्लस से होने वाला है, लेकिन कार की डिज़ाइन लैंग्वेज पूरी तरह अलग है, ऐसे में रेनॉ ट्राइबर के साथ ज़्यादा जगह वाला केबिन और बेहतर स्पेस मिलेगा. कार में नई क्रोम ग्रिल लगाई गई है जो बाकी रेनॉ कारों में इस्तेमाल की गई वी-शेप ग्रिल से काफी अलग है.

    2fmjflroकंपनी ने प्लांट से रोलआउट की पहली ट्राइबर

    बिल्कुल नई रेनॉ ट्राइबर MPV के साथ कुछ रग्ड एलिमेंट दिए गए हैं जिनमें साइड में इस्तेमाल की गई बॉडी क्लैडिंग और रूफ रेल्स शामिल हैं, इसके साथ ही जिस मॉडल को पेश किया गया है वह अलॉय व्हील्स और फॉक्स स्किड प्लेट्स के साथ आता है. रेनॉ ट्राइबर की लंबाई 3990mm है, चौड़ाई 1739mm है और MPV की हाईट 1634mm है, वहीं कार का व्हीलबेस 2636mm का है. ग्राउंड क्लियरेंस की बात करें तो यह 182mm है, वहीं ट्राइबर का भार 947 किग्रा है. सुरक्षा के मामले में इसे बेहतर बनाया गया है और MPV दो फ्रंट और दो साइड एयरबैग्स के साथ आती है.

    o61l77bc7-सीटर रेनॉ ट्राइबर चार मीटर से कम आकार की है

    रेनॉ की नई MPV में रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड लिमिट अलर्ट, सभी सीट्स के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट और रिवर्स कैमरा दिया गया है. रेनॉ इंडिया ने ट्राइबर में 625 लीटर की बूट क्षमता दी है लेकिन वह बिना तीसरी पंक्ति की सीट के है. बता दें कि रेनॉ ट्राइबर की तीसरी पंक्ति को आसानी से अलग किया जा सकता है और सामान रखने के लिए उस जगह कका इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर कार में 7  की जगह 5 लोग सफर कर रहे हों तो इसकी लगेज क्षमता काफी बढ़ जाती है. कार के अगले हिस्से में डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कन्सोल दिया गया है, इसके साथ ही स्टार्ट/स्टॉप बटन, कीलेस एंट्री के साथ ऑटोलॉक फंक्शन दिया गया है.

    ये भी पढ़ें : डैट्सन ने नए सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट की रेडी-गो, शुरुआती कीमत ₹ 2.79 लाख

    रेनॉ ट्राइबर के के डैशबोर्ड पर 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है जो एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, नेविगेशन, USB और ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी और HBAC यूनिट के साथ पिलर पर लगे पिछले एसी वेंट्स दिए गए हैं. ट्राइबर MPV में 1.0-लीटर का डुअल VVT सिस्टम वाला तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 6250 rpm पर 71 bhp पावर और 3500 rpm पर 96 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी ने कार के इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स में उपलब्ध कराया है. ट्राइबर के टॉप मॉडल के साथ 15-इंच के अलॉय व्हील्स और बाकी मॉडल्स के साथ 14-इंच के व्हील्स दिए जाएंगे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय रेनो मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें